IND vs ZIM 3rd ODI: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (22 अगस्त) खेला जाएगा. यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में दोपहर 12.45 पर शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच शुरुआती दोनों मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले गए हैं. ऐसे में पिच और मौसम (Pitch and Weather) का मिजाज बहुत हद तक पहले हुए इन मैचों की तरह ही होगा. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम यह सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. ऐसे में वह इस मैच में सांत्वना जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, भारतीय टीम (Team India) इस मैच को जीतकर सीरीज में जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने की कोशिश में होगी.


भारतीय टीम के लिए आज के मुकाबले में सबसे अहम बात केएल राहुल की परफॉर्मेंस होगी. IPL 2022 के बाद सीधे जिम्बाब्वे सीरीज में केएल राहुल को मैदान में वापसी का मौका मिला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में तो उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आ सकी लेकिन दूसरे मैच में जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो महज एक रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में तीसरे मैच में उनके बल्ले से रन निकल पाते हैं या नहीं? इस बात पर नजरें टिकी रहेंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल टीम इंडिया की एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं और एशिया कप से पहले उनका बल्लेबाजी में लय हासिल करना बेहद जरूरी है. 


पिच और वेदर रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की विकेट पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. हालांकि यहां तेज गेदंबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए पहला घंटा काफी मुश्किल होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करती है. भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए पिछले दोनों मुकाबलों में भी यही देखा गया था. मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा.


पॉसिबल प्लेइंग इलेवन


टीम इंडिया: शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन, इशान किशन, दीपक हुडा/राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.


जिम्बाब्वे: ताकुद्जवानाशे काइतानो, ताडीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, वेस्ली माधीवरी/सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल/टॉनी मुलयोंगा, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, विक्टर नियोची, तानाका चिवांगा.


यह भी पढ़ें..


IND vs ZIM: 'ओलोंगा की उस गेंद पर आउट होने के बाद ठीक से सो तक नहीं पाए थे सचिन', पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया 24 साल पुराना किस्सा  


English Premier League: एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैरी केन, सर्जियो एग्वेरो को छोड़ा पीछे