IND vs ZIM 3rd ODI Score: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 13 रनों से हराया, 3-0 से किया क्लीन स्वीप
IND vs ZIM 3rd ODI Cricket Score: भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 13 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
LIVE
Background
India vs Zimbabwe 3rd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का आखिरी मैच हरारे में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाड़ी इस मुकाबले को जीतकर अच्छा समापन चाहेंगे. हालांकि जिम्बाब्वे के लिए यह मुकाबला भी बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है. भारत ने पहला मैच 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट से जीत लिया था.
अगर इस वनडे सीरीज के दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें शुभमन गिल टॉप पर हैं. उन्होंने दो मैचों में 115 रन बनाए हैं. जबकि शिखर धवन दो मैचों में 114 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. जिम्बाब्वे के रेयान बर्ल तीसरे नंबर पर हैं. बर्ल ने दो मैचों में 50 रन बनाए हैं.
गेंदबाजी में अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर हैं. इन दोनों ही गेंदबाजों ने दो-दो मैचों में 4-4 विकेट हासिल किए हैं. वही दीपक चाहर ने महज एक मैच में तीन विकेट लिए थे. हालांकि वे दूसरे मैच में नहीं खेल पाए. शार्दुल ठाकुर ने एक मैच में 3 विकेट लिए हैं. वे दूसरे मुकाबले में खेले थे.
गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला गया. जबकि दूसरा मैच 20 अगस्त को आयोजित हुआ. अब तीसरा मैच खेला जाना है. टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे के बाद एशिया कप में हिस्सा लेगी. इसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं.
भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज आखिरी मैच में 13 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 289 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल ने शतक जड़ा. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने शतक लगाया.