Yashasvi Jaiswal Statement: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया चौथा टी20 चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मैच में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. हालांकि, इस मैच की चर्चा भारत की जीत की वजह से नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल के शतक ना कर पाने को लेकर हो रही है. फैंस इसके लिए शुभमन गिल को दोषी ठहरा रहे हैं. 


खैर, मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने खुद लक्ष्य का पीछा करने के दौरान प्लान का खुलासा किया है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. यशस्वी जायसवाल ने खुलासा किया कि जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 में वह और कप्तान शुभमन गिल बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करना चाहते थे, जिसमें वह सफल भी रहे. 


जायसवाल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, हम केवल मैच का सकारात्मक अंत करने के बारे में सोच रहे थे और यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि टीम जीते और हम बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करें. 


इस मैच में जीत से भारत ने पांच मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की. जायसवाल ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे. उन्होंने कहा, मैंने खेल का पूरा आनंद लिया. शुभमन भाई के साथ शानदार अनुभव रहा. मुझे जब भी भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला मैंने उसका पूरा लुत्फ उठाया और मुझे गर्व महसूस हुआ. 


जायसवाल भारत के टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी थे और उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से वह गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा होने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैं वास्तव में काफी उत्साहित था. मुझे जब भी मौका मिला मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए योगदान दे रहा हूं और अपनी टीम के लिए मैच जीत रहा हूं.