Fans Calling Shubman Gill as Selfish: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला गया. इसे भारत ने 10 विकेट से जीता. इस जीत के बाद भारत सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है. जीत के बाद भी कप्तान शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. दरअसल, चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल शतक बनाने से चूक गए, जिसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने शुभमन गिल को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए गए.


यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की पारी
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की अटूट साझेदारी ने भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में दोनों ने अपने दम पर 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर मैच जिताया. यशस्वी जायसवाल ने 175.47 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 93 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा शुभमन गिल ने 148.72 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे.


शुभमन गिल को सोशल मीडिया यूजर्स क्यों कहने लगे सेल्फिश?
जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 23 रन चाहिए थे और यशस्वी जायसवाल 83 रन थे. ऐसे में हर कोई चाहता था कि युवा बल्लेबाज शतक पूरा करे. लेकिन तभी शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया और टीम को जल्दी जीत दिला दी. इससे जायसवाल अपने शतक से चूक गए.


फैंस ने इस घटना की तुलना हार्दिक पंड्या से की, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल तिलक वर्मा को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया था. सोशल मीडिया पर लोग गिल की आलोचना कर रहे हैं और उनकी खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.


यहां देखें सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं














यह भी पढ़ें:
Watch: इरफान पठान की जादुई इनस्विंग के आगे ढेर हुए यूनुस खान, फैंस को आई 2006 के कराची टेस्ट की याद