Watch: जिम्बाब्वे में धूम मचाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने फैंस के सवालों के दिए जवाब, वीडियो वायरल
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत पूरी तरह से हावी है. भारत 3-1 से आगे चल रहा है और अब आखिरी टी20 मैच खेलेगा.

IND vs ZIM 4th T20 Yashasvi Jaiswal Answers Fans Questions: भारत, जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल रहा है. अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. इन चारों मैचों में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम 3-1 से आगे है. इस सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया. यशस्वी जायसवाल सात रन से शतक से चूक गए और 53 गेंदों में 93 रन बनाए. मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल हरारे स्टेडियम में मौजूद भारतीय क्रिकेट फैंस के पास पहुंचे और उनके सवालों के जवाब दिए.
यशस्वी जायसवाल ने दिल खोलकर दिए फैंस के सवालों के जवाब
स्टेडियम में मौजूद एक भारतीय क्रिकेट फैन ने जायसवाल से पूछा- "टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका न मिलने के बाद इतने बड़े गैप के बाद खेलकर कैसा लगा."
यशस्वी जायसवाल ने जवाब दिया- "मैंने बस अपनी प्रोसेस का मजा और वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा बनकर आनंद लिया. मैंने बहुत कुछ सीखा. मैं वास्तव में एक्साइटेड था और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतूं. मुझे आज खेलकर बहुत मजा आया. शुभमन भाई के साथ खेलना एक अद्भुत अनुभव था. मैं जब भी भारत के लिए खेलता हूं, मुझे वास्तव में मजा आता है और गर्व महसूस होता है."
यशस्वी जायसवाल अपना दूसरा टी20 शतक बनाने से महज सात रन से चूक गए. फैन ने पूछा कि क्या आपने और गिल ने मैदान पर इस बारे में चर्चा की थी. इस पर जायसवाल ने कहा- "हम बस यही सोच रहे थे कि मैच को कैसे खत्म किया जाए. हम बिना किसी नुकसान के मैच खत्म करना चाहते थे."
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट खेलने के महत्व पर भी जोर दिया क्योंकि इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों की तैयारी करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा- "बिल्कुल, घरेलू स्तर पर खेलना बहुत फायदेमंद है. आप बहुत अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं और मैचों के लिए तैयार हो सकते हैं. घरेलू मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम वास्तव में खेलने का आनंद लेते हैं."
Post-match interview, with a 𝙏𝙒𝙄𝙎𝙏! 😎
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
Fans Ask Questions, Yashasvi Jaiswal answers! 😊 - By @ameyatilak
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 this interaction 🎥 🔽 #TeamIndia | #ZIMvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/hVoq0R3FvC
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

