IND vs ZIM 4th T20 Yashasvi Jaiswal Answers Fans Questions: भारत, जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल रहा है. अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. इन चारों मैचों में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम 3-1 से आगे है. इस सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया. यशस्वी जायसवाल सात रन से शतक से चूक गए और 53 गेंदों में 93 रन बनाए. मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल हरारे स्टेडियम में मौजूद भारतीय क्रिकेट फैंस के पास पहुंचे और उनके सवालों के जवाब दिए.


यशस्वी जायसवाल ने दिल खोलकर दिए फैंस के सवालों के जवाब


स्टेडियम में मौजूद एक भारतीय क्रिकेट फैन ने जायसवाल से पूछा- "टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका न मिलने के बाद इतने बड़े गैप के बाद खेलकर कैसा लगा."


यशस्वी जायसवाल ने जवाब दिया- "मैंने बस अपनी प्रोसेस का मजा और वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा बनकर आनंद लिया. मैंने बहुत कुछ सीखा. मैं वास्तव में एक्साइटेड था और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतूं. मुझे आज खेलकर बहुत मजा आया. शुभमन भाई के साथ खेलना एक अद्भुत अनुभव था. मैं जब भी भारत के लिए खेलता हूं, मुझे वास्तव में मजा आता है और गर्व महसूस होता है."


यशस्वी जायसवाल अपना दूसरा टी20 शतक बनाने से महज सात रन से चूक गए. फैन ने पूछा कि क्या आपने और गिल ने मैदान पर इस बारे में चर्चा की थी. इस पर जायसवाल ने कहा- "हम बस यही सोच रहे थे कि मैच को कैसे खत्म किया जाए. हम बिना किसी नुकसान के मैच खत्म करना चाहते थे."


इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट खेलने के महत्व पर भी जोर दिया क्योंकि इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों की तैयारी करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा- "बिल्कुल, घरेलू स्तर पर खेलना बहुत फायदेमंद है. आप बहुत अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं और मैचों के लिए तैयार हो सकते हैं. घरेलू मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम वास्तव में खेलने का आनंद लेते हैं."






यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: 'इतना सेल्फिश खिलाड़ी...', 10 विकेट से जीता भारत, फिर भी बुरी तरह ट्रोल हो रहे शुभमन गिल; क्यों फैंस लगा रहे क्लास?