IND vs ZIM: चौथे टी20 में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? बेंच गर्म कर रहे इस गेंदबाज़ का हो सकता है डेब्यू
IND vs ZIM 4th T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस मैच में बेंच गर्म कर रहे तेज़ गेंदबाज़ का डेब्यू हो सकता है.
Tushar Deshpande: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला आज यानी 13 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा. सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाकर आगे चल रही टीम इंडिया चौथे मुकाबले में बदली हुई नज़र आ सकती है. अब तक खेले गए तीनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन में कप्तान शुभमन गिल ने कुछ न कुछ बदलाव किए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही कि आज चौथे टी20 में भी टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव तुषार देशपांडे के रूप में हो सकता है.
तुषार देशपांडे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ के चौथे टी20 में डेब्यू कर सकते हैं. इस सीरीज़ में अब तक अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे भी इस सीरीज़ के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल चौथे टी20 की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं या नहीं.
चौथे टी20 में तुषार देशपांडे को आवेश खान या खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. खलील अब तक अंदर बाहर होते रहे हैं. खलील पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे. इसके बाद दूसरे टी20 में उन्हें बेंच पर बिठा दिया गया था. फिर तीसरे टी20 में एक बार फिर खलील की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई. तीसरे टी20 में मुकेश कुमार को बेंच पर बिठाया गया था. ऐसे में तुषार देशपांडे खलील अहमद की जगह अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं.
तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2024 में किया था कमाल
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बल पर ही तुषार को टीम इंडिया में शामिल किया गया. चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ ने सीज़न के 13 मैचों में 24.94 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए थे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, तुषार देशपांडे.
ये भी पढ़ें...
James Anderson: तो इस वजह से 22 साल तक चला जेम्स एंडरसन का करियर, आखिरी मैच से पहले खुद खोला था राज