IND vs ZIM: 6 जुलाई से भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल, ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
India vs Zimbabwe: टीम इंडिया को जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी. पहला टी20 मैच हरारे में खेला जाएगा.
![IND vs ZIM: 6 जुलाई से भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल, ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स IND vs ZIM 5 match T20 series between India and Zimbabwe from July 6 know schedule broadcast and streaming details IND vs ZIM: 6 जुलाई से भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल, ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/bfee4470248381cd27840a140d758f061719836944684143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India tour of Zimbabwe 2024: टी20 क्रिकेट की चैंपियन टीम इंडिया पांच दिन बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. हालांकि, ये वो टीम नहीं होगी, जिसने खिताब जीता है. दरअसल, भारत की एक युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. जिम्बाब्वे में टीम इंडिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी. जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल भारतीय कप्तान होंगे.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई को, तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को, चौथा टी20 मैच 13 जुलाई को और पांचवां व अंतिम टी20 14 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.
जानें ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं. टीवी पर Sony Ten 3 (हिन्दी) और Sony Ten 4 (तमिल/तेलुगू) पर मैचों का लाइव प्रसारण होगा. वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग 'Sony Liv' एप पर उपलब्ध होगी, जिसके लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना होगा.
आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, खलील अहमद, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई शामिल हैं. बीसीसीआई ने बिल्कुल नए खिलाड़ी जिम्बाब्वे भेजने का एलान किया है.
नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण बाहर
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी इस टीम में शामिल किए गए थे. हालांकि, वह चोटिल होने की वजह से अब जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, रेड्डी को किस तरह की चोट लगी है, इसे लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)