Watch: हरारे में दिखा संजू सैमसन का विस्फोटक रूप, जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का
IND vs ZIM 5th T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय युवा क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रही है.
![Watch: हरारे में दिखा संजू सैमसन का विस्फोटक रूप, जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का IND vs ZIM 5th T20 Sanju Samson 110m six at Harare Sports Club Watch: हरारे में दिखा संजू सैमसन का विस्फोटक रूप, जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/656295a702f4294faab7a8f3a06607a61721021934918854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ZIM 5th T20 Sanju Samson 110m six: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद भारतीय टीम का एक नया और युवा स्क्वॉड तैयार किया गया. जिसे जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के लिए भेजा गया था. इस युवा स्क्वॉड के कप्तान शुभमन गिल थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज 4-1 से जीत ली. इस जीत में सभी युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस सीरीज का पांचवां मैच 14 जुलाई को खेला गया, जिसका एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में संजू सैमसन गगनचुंबी छक्का लगाते नजर आ रहे हैं.
संजू सैमसन ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद संजू सैमसन को रियान पराग का साथ मिला. दोनों ने पहले कुछ ओवरों में सतर्कता बरती और चौके-छक्के लगाए बिना रन बनाने की कोशिश की. संजू सैमसन ने पहली 14 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए, लेकिन फिर उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा के खिलाफ बड़ा छक्का लगाया. इसके बाद 12वें ओवर में ब्रैंडन मावुता के खिलाफ सैमसन ने लगातार दो छक्के लगाए, जिनमें से पहला 110 मीटर की दूरी तक गया और गेंद मैदान से बाहर चली गई.
The 110M six by Sanju Samson 🤯 pic.twitter.com/q53C7TFpn2
— Deepak Tanwar (@tanwardeepakDT) July 14, 2024
संजू सैमसन ने इस मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों पर 128.89 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे. सैमसन ने दमदार पारी खेल ना सिर्फ भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि एक बार फिर साबित किया कि उन्हें लगातार मौके मिलने चाहिए.
भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच हाइलाइट्स
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच की शुरुआत शानदार रही और यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद पर नो बॉल पर छक्का जड़ा. हालांकि, चौथी गेंद पर वे आउट हो गए. भारत ने पहले पांच ओवर में 40 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 168 रनों का लक्ष्य दिया.
दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई. जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ डियोन मायर्स ही 30 रन के स्कोर को पार कर पाए. जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद भारत ने मैच 42 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)