KL Rahul Reaction after Series Win: हरारे में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यादें ताजा कर दीं. दरअसल, सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर जीत दिलाई. इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया. वहीं इस सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपना पहला रिएक्शन दिया है.
केएल राहुल ने कही बड़ी बात
वहीं इस अजेय बढ़त के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि लक्ष्य के दौरान हम नर्वस नहीं थे. हमारे पास गहराई तक बैटिंग थी. आज कुछ लोगों को बैटिंग का वक्त मिला जो अच्छी बात थी. वहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर कहा कि मुझे क्रीज पर समय चाहिए. उन्होंने कहा मेरे आत्मविश्वास के लिए यह सीरीज खेलना और इसमें रन बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. दुर्भाग्य से यह काम आज नहीं हो पाया.
वहीं उन्होंने जिम्बाब्वे की गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास कुछ क्वालिटी गेंदबाज है. मैने उनकी गेंदबाजी बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में भी देखी थी. उनके गेंदबाजों ने आज मजबूती से गेंदबाजी की. उन्होंने आज हमें एक अच्छी चुनौती पेश की. हम इस टूर पर अच्छा क्रिकेट खेलने और जीतने के लिए आए हैं. आने वाले मुकाबले का भी हम आनंद लेंगे और अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. वहीं उन्होंने भारतीय फैंस का भी समर्थन के लिए भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि हम जहां भी यात्रा करते हैं हमें भारतीय फैंस से अच्छा समर्थन मिलता है. हम उनके समर्थन के लिए आभारी हूं.
यह भी पढ़ें:
Watch: एशिया कप से बाहर होने पर शाहीन अफरीदी का छलका दर्द, कहा – ‘यार बस क्या करें’, देखें वीडियो