Zimbabwe vs India 2nd ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हरारे में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है. दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस के बाद इसकी जानकारी दी. हालांकि उन्होंने चाहर के बाहर होने का कारण नहीं बताया.
केएल राहुल ने दूसरे वनडे के लिए टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच पहले से बेहतर लग रही है. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही विकेट हासिल कर लेंगे. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है. दीपक चाहर इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है.
दीपक चाहर ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 7 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. हालांकि इसके बावजूद वे प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. उम्मीद जताई जा रही है कि वे किसी चोट की वजह से बाहर हुए हैं. लेकिन केएल राहुल या टीम मैनेजमेंट ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.
चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं. उनका अभी तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. शार्दुल ने 22 वनडे मैचों में 32 विकेट झटके हैं. जबकि 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं. वे 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की Jadeja और अक्षर की तुलना, बताया Team India के लिए कौन है बेहतर