IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आज पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.


भारत के लिए गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. गिल ने नाबाद 82 और धवन ने नाबाद 81 रन बनाए. इससे पहले अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर ने गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट चटकाए थे. वहीं इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


जिम्बाब्वे को लगातार 13वें वनडे में हराया
आज हरारे में भारतीय टीम के पहले वनडे में जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारतीय टीम ने वनडे में जिम्बाब्वे को लगातार 13वां मैच हराया है. साल 2013 से लेकर 2022 तक जिम्बाब्वे भारत से एक भी वनडे मुकाबला जीत नहीं सका है. 2013 से पहले भी भारत ने साल 2002-05 के बीच में जिम्बाब्वे को लगातार 10 मुकाबलों में हराया था.


वहीं जिम्बाब्वे के अलावा 1988-2004 के बीच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 12 लगातार वनडे मुकाबले में हराया था. साल 1986-1988 तक भारत ने न्यूजीलैंड को भी लगातार 11 वनडे मुकाबले में हराया था. अगर भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के बचे 2 मैच जीत जाता है तो यह अजेय बढ़त 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी.


धवन ने पूरे किए 6500 रन
जिम्बाब्वे के खिलाफ आज सीरीज के पहला वनडे भारतीय ओपनर शिखर धवन के लिए भी बहुत खास रहा है. आज धवन ने भारत के लिए वनडे में अपना 38वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 113 गेदों पर शानदार 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. धवन की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने आज अपने वनडे करियर में 6500 रन पूरे कर लिए. धवन ऐसा करने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं.


प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बनाया रिकॉर्ड
धवन के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी साल 2022 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, कृष्णा ने साल 2022 के 10 वनडे मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.


नौवें विकेट के लिए साझेदारी कर इवांस और नगारवा ने बनाया रिकॉर्ड
भारत के अलावा आज जिम्बाब्वे के ओर से ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, उन्होंने जिम्बाब्वे की ओर से नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की. यह भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की नौवें विकेट के लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी थी.


यह भी पढ़ें:


'बुमराह और शमी हमेशा साथ नहीं रहेंगे, बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करना जरूरी', भारतीय कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान


IPL 2023 के लिए ICC ने दी लंबी विंडो, मार्च में होगी शुरुआत और जून के पहले हफ्ते में समापन; जानें लेटेस्ट अपडेट