KL Rahul Set to lead Team India in Zimbabwe: वेस्टइंडीज के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी. 18 अगस्त से भारत का जिम्बाब्वे दौरा शुरू होगा. इस दौरे पर भारत की बी टीम जाएगी. वहीं शिखर धवन को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, इस दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. 


दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल मैच फिट हो गए हैं. ऐसे में अब वह ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को लीड करेंगे. पहले राहुल की फिटनेस पर संशय था. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था.


बता दें कि केएल राहुल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्हें इस दौरे पर नहीं चुना गया था. हालांकि, अब वह फिट हो गए हैं. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया गया है और कप्तानी सौंपी गई है. जिम्बाब्वे दौरे पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.






हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे सभी मैच


भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे 20 अगस्त जबकि आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. भारत और जिम्बाब्वे सीरीज के मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे शुरू होंगे. दरअसल, इस सीरीज में राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.


जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम- शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और केएल राहुल (कप्तान).


ये भी पढ़ें-


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पेश की मिसाल, आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को दी अपनी पुरस्कार राशि


उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने Rishabh Pant, सीएम धामी बोले- नई पीढ़ी को करेंगे प्रेरित