IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ कोहली रच सकते हैं इतिहास, 68 रन बनाते ही यह बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे कर सकते हैं. वह इससे 68 रन पीछे हैं.
![IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ कोहली रच सकते हैं इतिहास, 68 रन बनाते ही यह बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम IND vs ZIM: Kohli can create history against Zimbabwe will Complete his 4 thousand T20I Runs IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ कोहली रच सकते हैं इतिहास, 68 रन बनाते ही यह बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/9fd1660e903ac4966d4570239b36bc2b1667717746910127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Batting Records: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के आखिरी मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम की सामना जिम्बाब्वे से होगा. इस मैच में भारत के दिग्गज इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का एक बड़ा मौका है.
विराट कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट अबतक इस वर्ल्ड कप में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कीर्तिमान हासिल कर लेंगे.
4 हजार रन पूरे कर सकते हैं विराट
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अबतक 113 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों में विराट ने 53.13 की शानदार औसत से 3932 रन बनाए हैं. ऐसे में वह टी20 में 4 हजार इंटरनेशल रन बनाने से सिर्फ 68 रन दूर हैं. विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म काफी जबरदस्त है. उन्होंने टी20 विश्व कप में खेले गए 4 मैचों में तीन अर्धशतक जड़े हैं. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए सभी को यह उम्मीद है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ एक और अर्धशतक जड़ टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे कर सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन हैं विराट
कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 23 पारियों में 88.75 की औसत के साथ 1065 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने इसके साथ ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने ने अपने रन 31 पारियों में बनाए हैं. जयवर्धने ने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें:
SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत सेमीफाइनल में, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास भी मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)