India vs Zimbabwe Kuldeep Yadav Ryan Burl ODI : केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने पहला मैच 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट से जीता. भारत के दूसरे मैच में कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के लिए रेयान बर्ल भी खेले. उन्होंने मैच के बाद कुलदीप के साथ एक दिलचस्प फोटो शेयर की. रेयान ने बताया कि वे कुलदीप के साथ 10 साल बाद खेल रहे हैं.
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी रेयान बर्ल और कुलदीप यादव अंडर19 वर्ल्डकप में एक दूसरे के खिलाफ खेले थे. अब 10 साल के बाद वे दोनों फिर आमने-सामने आए. रेयान ने उसे याद करते हुए ट्विटर पर फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, ''मैं आखिरी बार इस व्यक्ति के खिलाफ 10 साल पहले अंडर 19 विश्व कप में खेला था! फिर से मिलना अच्छा रहा.''
गौरतलब है कि 28 साल के रेयान जिम्बाब्वे के अच्छे खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने अब तक खेले 30 वनडे मैचों में करीब 500 रन बनाए हैं. इस दौरान रेयान ने तीन अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 9 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने 47 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 728 रन बनाए हैं. इसके साथ 32 विकेट अपने नाम किए हैं.
गौरतलब है कि सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत ने जीत हासिल की. अब आखिरी मैच 22 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के 'स्पेशल टिप्स' ने मुझे बेहतर बनाया- युजवेंद्र चहल
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के 'स्पेशल टिप्स' ने मुझे बेहतर बनाया- युजवेंद्र चहल