IND vs ZIM: तीसरे टी20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 182 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए, जिनके बल्ले से 49 गेंद में 66 रन की पारी निकली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों की फील्डिंग बहुत बेकार रही, जिससे टीम ने कम से कम 10-15 अतिरिक्त रन लुटाए और खूब सारे कैच भी छोड़े. मेजबान टीम की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो-दो विकेट लिए. अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 183 रन बनाने होंगे.


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 67 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिलाई. जायसवाल इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे थे, जिन्होंने 27 गेंद में 36 रन बनाए. वहीं दूसरे मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा इस बार कोई खास कमाल नहीं कर पाए क्योंकि उन्होंने 9 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाए. गायकवाड़ ने 28 गेंद में 49 रन बनाए. गायकवाड़ अपने टी20 करियर की 5वीं फिफ्टी से चूक गए लेकिन टीम को 182 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.


15 ओवर तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए थे, वहीं 16वें ओवर में केवल 3 रन आए. मगर अगले 4 ओवरों में टीम इंडिया ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कुल 52 रन बटोरे. सिकंदर रजा ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में 18 रन लुटाए. वहीं पारी के आखिरी 2 ओवरों में कुल 28 रन आए. आखिरी 4 ओवरों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए.


बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से पड़ा फर्क


इस मैच के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी. इन 3 खिलाड़ियों के आने से टीम के अंदर बहुत बदलाव हुए. आमतौर पर 3-4 नंबर पर बैटिंग करने वाले संजू सैमसन बहुत नीचे 5वें क्रम पर बैटिंग करने आए. वहीं तूफानी सलामी बल्लेबाजी के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर खिलाया गया. ऋतुराज गायकवाड़ प्राकृतिक रूप से एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें आज चौथे क्रम पर बैटिंग करनी पड़ी लेकिन 49 रन बनाने में कामयाब हुए.


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA CAPTAIN: विराट-रोहित को आराम, वनडे सीरीज में हार्दिक या राहुल; किसे कप्तानी का भार देंगे नए हेड कोच गंभीर