IND vs ZIM: 0 गेंद में 7 रन, नो-बॉल पर सिक्स और फिर बल्लेबाज क्लीन बोल्ड; एक ही ओवर में रची गई फिल्मी कहानी
IND vs ZIM: भारतीय पारी के पहले ही ओवर में इतना रोमांच देखा गया, ऐसा लगा जैसे मैदान पर कोई फिल्मी कहानी रची जा रही है. जानिए इस ओवर में क्या-क्या देखने को मिला?
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे सीरीज का आखिरी टी20 मैच हरारे में खेला गया. मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए, वहीं जिम्बाब्वे के लिए पहला ओवर कप्तान सिकंदर रजा ने किया. इस ओवर का हाल किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा क्योंकि इसी ओवर में नो गेंद फेंकी गई, जोरदार छक्का लगा, बल्लेबाज क्लीन बोल्ड भी हुआ. यह सब किसी फिल्मी कहानी जैसा प्रतीत हो रहा था.
पहले ओवर का रोमांच
भारत के लिए स्ट्राइकिंग एंड पर यशस्वी जायसवाल थे, वहीं सिकंदर रजा गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे थे. गलती से रजा पहली ही गेंद फुलटॉस कर बैठे, जिस पर जायसवाल ने बल्ला घुमाकर छक्का जड़ दिया, लेकिन अंपायर ने इसे ऊंचाई के कारण नो गेंद करार दे दिया. इस तरह भारत का स्कोर 0 गेंद में 7 रन हो चुका था. वहीं जायसवाल ने फ्री हिट पर भी सामने की ओर छक्का लगा दिया. टीम इंडिया ने 1 ही गेंद में 13 रन बना लिए थे, लेकिन अगली 2 गेंद में सबकुछ बदला हुआ नजर आया.
ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर जायसवाल कोई रन नहीं बटोर पाए. यह जगजाहिर है कि सिकंदर रजा के पास इतनी वेरिएशन हैं कि वो ओवर में 6 अलग-अलग तरह की गेंद डाल सकते हैं. चौथी गेंद पर जायसवाल ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन रजा की इस गेंद में लेट स्विंग देखने को मिला. रिप्ले में देखने पर पता चला कि जायसवाल ने बैट गेंद की लाइन में ही चलाया था, लेकिन आखिरी मौके पर बॉल कांटा बदल कर स्टम्प में जा घुसी. जहां भारत ने एक ही गेंद में 13 रन बना लिए थे, लेकिन सिकंदर रजा ने 15 रन के साथ ओवर का समापन किया.
भारत ने किए हैं 2 बदलाव
सीरीज में भारत पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है. ऐसे में 5वें मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं. बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रियान पराग को मौका दिया गया है, वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद के स्थान पर मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: