IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 234 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल इस मैच में जल्दी आउट हो गए, लेकिन उसके बाद अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. अभिषेक ने 46 गेंद में शतक पूरा किया और इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. अभिषेक ने 47 गेंद में 100 रन बनाए और उनकी गायकवाड़ के साथ 137 रन की साझेदारी ने भारत को 234 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. अंत में रिंकू सिंह ने भी 22 गेंद में 48 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचाया.


सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 13 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस बार कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि कप्तान खुद तो बढ़िया बैटिंग पिच का फायदा नहीं उठा पाए क्योंकि उन्होंने केवल 2 रन बनाए. मगर अभिषेक शर्मा ने अपनी 100 रन की पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाकर बल्लेबाजी का खूब आनंद लिया. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंद में 77 रन की तूफानी पारी खेली. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया.


आखिरी 60 गेंद में 160 रन


भारत एक समय पर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर खेल रही थी. 10 ओवर के बाद ब्रेक हुआ और जैसे ही अभिषेक और ऋतुराज ने दोबारा खेल शुरू किया वैसे ही स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ना शुरू हुआ. 10 ओवर में 74 रन से टीम इंडिया का स्कोर 15 ओवर में 152 रन हो चुका था. इस 5 ओवर के अंतराल में कुल 78 रन आए, लेकिन इसके बाद भी रन गति धीमी नहीं हुई. वहीं आखिरी 5 ओवर की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने 82 रन बनाए. इस तरह से टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर आखिरी 10 ओवर में कुल 160 रन बटोरे. आखिरी 10 में से 4 ओवर ऐसे रहे जिनमें 20 या उससे अधिक रन आए.


यह भी पढ़ें:


ABHISHEK SHARMA CENTURY: अभिषेक का जिम्बाब्वे के खिलाफ विस्फोटक शतक, जो रोहित-कोहली नहीं कर पाए वह कर दिखाया