IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 115 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों का जोश जिम्बाब्वे की टीम पर भारी पड़ा. मेजबान टीम पर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर 4 विकेट लिए. जिम्बाब्वे का स्कोर एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन था, लेकिन मेजबान टीम इसके बाद संघर्ष करती दिखी, लेकिन क्लाइव मडांडे जिम्बाब्वे के लिए तारणहार बनकर आए. मडांडे मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 25 गेंद में 29 रन बनाए और अपनी टीम को ऑलआउट होने से बचाया. इसी के साथ जिम्बाब्वे की पारी 115 रन पर समाप्त हो गई है.


जिम्बाब्वे की बैटिंग का संघर्ष, मडांडे की दिलेरी


भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. वेसली मधेवेरे ने बढ़िया शुरुआत की, लेकिन काइया इनोसेंटे को मुकेश कुमार ने अफली पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ब्रायन बैनेट और मधेवेरे की 34 रन की साझेदारी ने जिम्बाब्वे के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन रवि बिश्नोई ने बैनेट को 23 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. कप्तान सिकंदर रजा ने भी 17 रनों का अहम योगदान दिया, उन्होंने आवेश खान को शानदार छक्का भी लगाया, मगर टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके. 15वें ओवर में डियोन मायर्स के आउट होने के बाद पूरी टीम ढहती चली गई. अंत में क्लाइव मडांडे ने 29 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


रवि बिश्नोई का चला जादू


रवि बिश्नोई ने अपने स्पेल की शुरुआत ब्रायन बैनेट का विकेट लेकर की, जो 23 रन बनाकर क्रीज़ पर सेट हो चुके थे. उसके बाद उन्होंने एक और सेट बल्लेबाज वेसली मधेवेरे का विकेट लेकर जिम्बाब्वे की बेटिग की कमर तोड़ कर रख दी. मधेवेरे ने 21 रन बनाए. उसके बाद बिश्नोई की लेग स्पिन गेंदबाजी ने 16वें ओवर में उन्हें 2 विकेट दिलाए. पहले उन्होंने ल्यूक जोंगवे और फिर ब्लेसिंग मुजरबानी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. बिश्नोई के अलावा वॉशिंग्टन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी की. सुंदर ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा आवेश खान और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, कुछ ही देर में बिक गए 23 हजार टिकट; युवराज और अफरीदी बिखेरेंगे जलवा