IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में सफल रहे हैं ये भारतीय गेंदबाज, जानें किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
Zimbabwe vs India: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले जानिए किस भारतीय गेंदबाज ने जिम्बाब्वे में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
![IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में सफल रहे हैं ये भारतीय गेंदबाज, जानें किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट ind vs zim most odi wickets by indian bowler in zimbabwe Jasprit bumrah record IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में सफल रहे हैं ये भारतीय गेंदबाज, जानें किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/fea21517dd8c0064af5d5283caeb57931660444026011344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Zimbabwe ODI Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है. इस दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. अगर जिम्बाब्वे में भारत के रिकॉर्ड को देखें तो वह ठीक रहा है. जिम्बाब्वे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो वह अमित मिश्रा हैं. लेकिन मौजूदा टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के लिए यहां खेलना नया अनुभव होगा.
टीम इंडिया की ओर से जिम्बाब्वे में खेलते हुए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज है. उन्होंने 7 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. जबकि अजीत अगरकर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. हरभजन सिंह ने 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. वे तीसरे स्थान पर हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर हैं. बुमराह ने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. रविंद्र जडेजा 8 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे 18 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा. भारत ने इस दौरे के लिए शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को बतौर गेंदबाज टीम में शामिल किया है. केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है. दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हैं. इस सीरीज के सभी मैच हरारे में आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal ने अपने मशहूर पोज को किया रिक्रिएट, ट्वीट कर लिखा- फेवरेट पोज, फेवरेट ग्राउंड
Rishabh Pant पर महेला जयवर्धने का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में शानदार ओपनर बनने की काबिलियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)