India vs Zimbabwe KL Rahul ODI Series Harare: टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है. यहां केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. अगर भारत का जिम्बाब्वे में रिकॉर्ड देखें तो वह बेहतरीन रहा है. टीम इंडिया ने यहां अब तक 19 मैच जीते हैं. जबकि सिर्फ 4 मुकाबलों में हार का सामना किया है. इस बार भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जिम्बाब्वे को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
भारत ने जिम्बाब्वे में अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना किया है. टीम इंडिया लंबे अंतराल के बाद जिम्बाब्वे पहुंची है. भारत ने आखिरी वनडे सीरीज 2016 में खेली थी. इस दौरान भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी. भारत ने पहला वनडे 9 और दूसरा वनडे 8 विकेट से जीता था. जबकि तीसरे मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
भारतीय टीम ने पहली बार 1992 में जिम्बाब्वे में वनडे मैच खेली था. अक्टूबर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी. जबकि इसके बाद 1997 में दो वनडे खेले गए. इसमें भारत ने एक मैच में हार का सामना किया. जबकि दूसरा मुकाबला कैंसिल हो गया था.
भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज -
- पहला मैच - 18 अगस्त
- दूसरा मैच - 20 अगस्त
- तीसरा मैच - 22 अगस्त
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में सफल रहे हैं ये भारतीय गेंदबाज, जानें किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
Rishabh Pant पर महेला जयवर्धने का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में शानदार ओपनर बनने की काबिलियत