IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को टी20 क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का मौका दिया है. इनमें से अभिषेक और रियान पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे होंगे, वहीं जुरेल इससे पहले टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं. अभिषेक के डेब्यू पर कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही अपडेट दे दिया था. गिल ने कहा था कि अभिषेक शर्मा उनके साथ सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे. वहीं मैच शुरू होने से ठीक पहले रियान पराग और ध्रुव जुरेल के टी20 डेब्यू पर भी मुहर लगा दी गई है.


आईपीएल में किया था लाजवाब प्रदर्शन


अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. एक तरफ अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 204 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर रियान पराग सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर रहे. पराग ने सीजन में RR के लिए 15 मैचों में 52 की शानदार औसत से 573 रन बनाए थे. वहीं ध्रुव जुरेल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदशन करके दिखाया था.


छाप छोड़ने के लिए सिर्फ 2 मैच?


इन तीनों खिलाड़ियों की नजर अपने डेब्यू को यादगार बनाने पर रहेगी. चूंकि तीसरे मैच से शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन दोबारा टीम को ज्वाइन कर सकते हैं, जिसके बाद टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन बदला हुआ नजर आ सकता है. ऐसे में अभिषेक, ध्रुव और रियान को पहले 2 मैचों में दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपना उज्जवल भविष्य की नींव रखनी होगी. यदि ये तीनों डेब्यूटेंट खिलाड़ी पहले 2 मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उन्हें अगले मौके के लिए बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: शर्म, हया और ये अदा... वाइफ लगी शेरवानी संवारने तो शर्म से सूर्यकुमार यादव...