IND vs ZIM Harare: भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 49 रनों की अहम पारी खेली. गायकवाड़ इस पारी में आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से जुड़ी एक लिस्ट में शामिल हो गए. गायकवाड़ से पहले धोनी और कोहली भी टी20 इंटरनेशनल में 49 रनों के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.
दरअसल हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में गायकवाड़ नंबर 4 पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 28 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए. ऋतुराज की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. गायकवाड़ से पहले विराट और धोनी भी 49 रनों के स्कोर पर आउट हो गए हैं. गायकवाड़ टी20 इंटरनेशनल में 49 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ और धोनी 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए थे.
अगर ऋतुराज के इंटरनेशनल करियर को देखें तो वह ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 633 रन बनाए हैं. वे भारत के लिए एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं. गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक लगाया है.
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीते. उसने दूसरा मैच 100 रनों से जीता. वहीं तीसरा मुकाबला 23 रनों से जीता. अब चौथा मैच शनिवार को और पांचवां मैच रविवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Shaheen Afridi: एक रिपोर्ट से पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप! शाहीन अफरीदी पर लगा बगावत का आरोप, टीम में बढ़ी टूट