India vs Zimbabwe T20 Series: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. सीनियर प्लेयर्स को ब्रेक दिया जा सकता है. भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है. संजू अभी टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज में है. वे इसके बाद भी टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.


भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 6 जुलाई को है. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए रियान पराग और अभिषेक शर्मा जैसे नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. संजू सैमसन को भी जिम्बाब्वे भेजा जा सकता है. संजू को अभी तक कम मैचों में खेलने का मौका मिला है. वे फिलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज में है. संजू टी20 विश्व  कप के बाद भी टीम इंडिया में बने रह सकते हैं.


सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह -


संजू के साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. जुरेल टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें अभी तक वनडे या टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन अब संभावना बन सकती है. ध्रुव जुरेल ने अभी तक 38 टी20 मैचों में 439 रन बनाए हैं. इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 10 मैचों में 189 रन बना चुके हैं. 


कैसा रहा है अब तक संजू का प्रदर्शन -


सैमसन के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक कुल 273 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 6721 रन बनाए हैं. वे 3 शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं. सैमसन टीम इंडिया के लिए 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. इशमें 374 रन बनाए हैं. सैमसन का टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 77 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : IND vs ZIM T20 Seires: पहले T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला मौका, अब जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर होंगे शुभमन गिल?