Sanju Samson: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के में भारतीय टीम के गेंदबाजों का जलवा एक बार फिर देखने को मिला और उन्होंने पूरी जिम्बाब्वे की टीम को 161 रन पर आलआउट कर दिया. वहीं इस मैच का पहला विकेट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, जिम्बाब्वे टीम का पहला विकेट ओपनर बल्लेबाज ताकुदज्वानशे काइटीनो के रूप में गिरा. वह सिराज की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बठे. संजू ने काइटीनो का शानदार कैच विकेट के पीछे पकड़ा. उन्होंने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से यह कैच पकड़ने में सफलता हासिल की.


संजू ने पकड़ा शानदार कैच
इस मैच में भारत के विकेटकीपर संजू सैमसन सुपरमैन बनते नजर आए. उन्होंने जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाज काइटीनो का विकेट के पीछे एक हाथ से हवा में उड़कर शानदार कैच लपका. उनके इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. फैंस संजू के इस कैच को देखकर उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं आज के मुकाबले में संजू ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए तीन कैच लपके हैं.



भारतीय गेंदबाजों ने फिर किया शानदार प्रदर्शन
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और सिर्फ 161 रनों पर सभी 10 विकेट झटक लिए.  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेज़बान टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रनों पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं रियान बर्ल ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. 


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM 2nd ODI: भारतीय गेंदबाजों ने फिर बरपाया कहर, 7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा; 161 रन पर जिम्बाब्वे ढेर


Eugenie Bouchard: आईकार्ड पर बिकिनी वाली फोटो देख चौंक गईं टेनिस स्टार, वेंकौवर ओपन ऑफिशियल्स ने ऐसे सुधारी गलती