IND vs ZIM: MS Dhoni से जुड़ी खास लिस्ट में सैमसन ने बनाई जगह, जिम्बाब्वे में कर दिखाया यह कमाल
Sanju Samson Record: संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 43 रन बनाए. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
Sanju Samson MS Dhoni Record India : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने दमदार पारी खेली. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. संजू इस अवॉर्ड के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी एक खास लिस्ट में शामिल हो गए. वे विदेशी जमीन पर 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
सैमसन विदेशी जमीन पर 'मैन ऑफ द मैच' हासिल करने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन हैं. इस मामले में धोनी टॉप पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी को 5 बार यह अवॉर्ड मिला है. जबकि ऋषभ पंत को एक बार मिला है. राहुल द्रविड़ और फारुख इंजीनियर भी यह अवॉर्ड एक-एक बार हासिल कर चुके हैं. अब सैमसन भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं.
अगर ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात करें विश्व में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है. उन्हें वनडे मैचों में 62 बार यह अवॉर्ड मिला है. इस मामले में सनथ जयसूर्या दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 48 बार अवॉर्ड मिला. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. कोहली को 36 बार इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जैक कालिस, रिकी पोंटिंग और शाहिद अफरीदी को 32-32 बार यह अवॉर्ड मिला.
गौरतलब है कि भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान के साथ ही मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें : Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे में ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
Neeraj Chopra: चोट के बाद कब होगी नीरज चोपड़ा की वापसी? AFI चीफ ने दिया यह जवाब