IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से दर्ज की जीत, बुरी तरह फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज
IND vs ZIM 1st T20: जिम्बाब्वे ने भारत को टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हरा दिया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
LIVE
Background
IND vs ZIM Score Live Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग इंडियन टीम नई चुनौती के लिए तैयार है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. अभिषेक शर्मा और रियान पराग इस टीम का हिस्सा हैं. इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारत के पास बॉलिंग के भी कई विकल्प हैं. जिम्बाब्वे की बात करें तो टीम अपनी सरजमीं पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक 8 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मैच जीते हैं. जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है. जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टी20 में पहली बार 2015 में जीत दर्ज की थी. उसने यह मैच 10 रनों से जीता था. वहीं 2016 में भी जिम्बाब्वे ने एक मैच जीता था. अहम बात यह है कि ये दोनों मैचों हरारे में खेले गए थे. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
अभिषेक के साथ गिल कर सकते हैं ओपनिंग -
गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम के लिए शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है. रिंक सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. आवेश खान, तुषार देशपांडे और खलील अहमद को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.
जिम्बाब्वे के लिए नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं सिकंदर -
जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट और तिदवानाशे मारुमानी ओपनिंग कर सकते हैं. कप्तान सिकंदर रजा नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जोंगवे को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. फराज अकरम को भी भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.
भारत-जिम्बाब्वे मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, तुषार देशपांडे, खलील अहमद
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमानी, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, अंतुम नकवी, क्लाइव मैडेवेरे (विकेटकीपर), वेसली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, फराज अकरम, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा , ब्लेसिंग मुजरबानी
IND vs ZIM Score Live Updates: जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
जिम्बाब्वे ने भारत को रोमांचक मैच में 13 रनों से हरा दिया है. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 115 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 102 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. अभिषेक शर्मा जीरो पर आउट हुए. शुभमन गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऋतुराज गायकवाड़ 7 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग 2 रन बनाकर चलते बने. रिंकू सिंह भी जीरो पर आउट हुए. ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर चलते बने. वाशिंगटन सुंदर 27 रनों का योगदान देकर आउट हुए. आवेश खान 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए थे. इस दौरान ब्रायन बेनेट 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए थे. कप्तान सिकंदर रजा ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए थे. मेयर्स 23 रन बनाकर पवेलिटन लौटे थे. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्म किया था. रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए थे. मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया था. जिम्बाब्वे ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs ZIM Score Live Updates: भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत
टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. उसे जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. भारत ने 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए हैं. वाशिंगटन सुंदर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs ZIM Score Live Updates: टीम इंडिया को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बना लिए हैं. वाशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. खलील अहमद अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
IND vs ZIM Score Live Updates: भारत को लगा 9वां झटका, मुकेश आउट
टीम इंडिया ऑल आउट के करीब पहुंच गई है. भारत का नौवां विकेट मुकेश कुमार के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल पाए. मुकेश को सिकंदर रजा ने चलता किया. टीम इंडिया ने 17 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बना लिए हैं.
IND vs ZIM Score Live Updates: टीम इंडिया को लगा आठवां झटका, आवेश खान आउट
टीम इंडिया को आठवां झटका लगा. आवेश खान 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 32 रन चाहिए.