IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से दर्ज की जीत, बुरी तरह फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज
IND vs ZIM 1st T20: जिम्बाब्वे ने भारत को टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हरा दिया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
जिम्बाब्वे ने भारत को रोमांचक मैच में 13 रनों से हरा दिया है. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 115 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 102 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. अभिषेक शर्मा जीरो पर आउट हुए. शुभमन गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऋतुराज गायकवाड़ 7 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग 2 रन बनाकर चलते बने. रिंकू सिंह भी जीरो पर आउट हुए. ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर चलते बने. वाशिंगटन सुंदर 27 रनों का योगदान देकर आउट हुए. आवेश खान 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए थे. इस दौरान ब्रायन बेनेट 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए थे. कप्तान सिकंदर रजा ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए थे. मेयर्स 23 रन बनाकर पवेलिटन लौटे थे. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्म किया था. रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए थे. मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया था. जिम्बाब्वे ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. उसे जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. भारत ने 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए हैं. वाशिंगटन सुंदर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बना लिए हैं. वाशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. खलील अहमद अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
टीम इंडिया ऑल आउट के करीब पहुंच गई है. भारत का नौवां विकेट मुकेश कुमार के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल पाए. मुकेश को सिकंदर रजा ने चलता किया. टीम इंडिया ने 17 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को आठवां झटका लगा. आवेश खान 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 32 रन चाहिए.
टीम इंडिया के लिए आवेश खान और सुंदर संघर्ष कर रहे हैं. आवेश 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर ने 11 रन बनाए हैं. भारत ने 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बना लिए हैं.
भारत ने 14 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बना लिए हैं. सुंदर 10 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. आवेश खान 5 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का सातवां विकेट रवि बिश्नोई के रूप में गिरा. वे 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 13 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. यह मुकाबला लगभग जिम्बाब्वे की तरफ जा चुका है. यहां से भारत की जीत काफी मुश्किल है.
भारत ने 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 62 रनों की जरूरत है. रवि बिश्नोई 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 11 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 63 रनों की जरूरत है. वाशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवि बिश्नोई 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया छठा विकेट गिरा. कप्तान शुभमन गिल 29 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिकंदर रजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारतीय टीम का पांचवां विकेट गिरा. ध्रुव जुरेल 14 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया. ध्रुव को ल्यूक जोंगवे ने चलता किया. भारतीय टीम के लिए यहां जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा.
टीम इंडिया ने 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 34 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. जुरेल 8 गेंदें खेल चुके हैं.
टीम इंडिया को जीत के लिए 78 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है. उसने 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 18 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
टीम इंडिया ने 6 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए. शुभमन गिल 18 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
जिम्बाब्वे के गेंदबाज भारत पर पूरी तरह से हावी हो चुके हैं. टीम इंडिया का चौथा विकेट रिंकू सिंह के रूप में गिरा. रिंकू खाता तक नहीं खोल पाए.
भारत ने 5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 22 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर है. रियान पराग 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें चतारा ने चलता किया. अब रिंकू सिंह बैटिंग के लिए आए हैं.
टीम इंडिया ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब हुई है.
5वें ओवर में ब्लेसिंग मुजरबानी गेंदबाजी करने आए. मुजरबानी को अपनी लंबाई की मदद से गेंद में उछाल मिल रहा है. पहली 2 गेंदों पर ऋतुराज गायकवाड़ को परेशान करने के बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर गायकवाड़ को स्लिप में कैच करवाया. नए बल्लेबाज रियान पराग क्रीज़ पर आए हैं. इस ओवर से केवल 4 रन आए.
तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज तेंदई चतारा बॉलिंग करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ रन आउट होने से बचे. गायकवाड़ ने पांचवीं गेंद पर शानदार कवर ड्राइव के रूप में चौका लगाया. ओवर से कुल 8 रन आए. गायकवाड़ ने 7 रन और शुभमन गिल ने 5 रन बना लिए हैं.
दूसरे ओवर में फिर से एक स्पिनर वेलिंगटन मसाकादजा से गेंदबाजी करवाई गई. ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल ने चौका लगाकर भारत के स्कोरबोर्ड पर पहले रन लगाए. ऋतुराज गायक्वाड़ का अभी खाता नहीं खुला है, वहीं गिल ने 6 गेंद में 4 रन बना लिए हैं.
जिम्बाब्वे के लिए पहला ओवर स्पिनर ब्रायन बैनेट ने किया. ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज़ पर नए बल्लेबाज आए हैं. पहले ओवर में भारत का रनों में खाता नहीं खुला है.
भारत के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग की. जिम्बाब्वे की ओर से स्पिनर ब्रायन बैनेट पहला ओवर डालने आए. अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं.
जिम्बाब्वे ने भारत को जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए विकेटकीपर बैटर क्लाइव ने नाबाद 29 रन बनाए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. वेस्ले ने 21 रनों का योगदान दिया. बेनेट 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मेयर्स ने भी 23 रन बनाए. कप्तान सिकंदर रजा 17 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में महज 13 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 11 रन दिए. मुकेश कुमार और आवेश खान को भी एक-एक विकेट मिला.
जिम्बाब्वे ने 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बना लिए हैं. चतारा अभी भी खाता नहीं खोल पाए हैं. क्लाइ 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जिम्बाब्वे ने 18 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बना लिए हैं. क्लाइव 14 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. चतारा अभी भी खाता नहीं खोल पाए हैं. वे 8 गेंदें खेल चुके हैं.
जिम्बाब्वे ने 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए. क्लाइव 7 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. तेंडई चतारा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई 4 विकेट ले चुके हैं.
जिम्बाब्वे का नवां विकेट गिरा. ब्लेसिंग मुजरबानी जीरो पर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने चलता किया. जिम्बाब्वे ने 15.3 ओवरों में 90 रन बनाए. टीम 9 विकेट गंवा चुकी है.
जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा. ल्यूक जोंगवे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जिम्बाब्वे ने 15.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए.
वाशिंगटन सुंदर ने भारत को अहम विकेट दिला दिया है. उन्होंने मेयर्स को चलता किया. मेयर्स 22 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए.
सुंदर ने अगली ही गेंद पर वेलिंगटन मसकदज़ा आउट कर दिया. मसकदज़ा खाता तक नहीं खोल पाए. इस तरह जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा. टीम ने 89 रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बना लिए हैं. मेयर्स 20 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने दो चौके लगाए हैं. क्लाइव मैडेंडे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ओह हो...कमाल हो गया है. टीम इंडिया को लगातार दो विकेट मिल गए हैं. सिकंदर के बाद जोनाथन कैम्पबेल आउट हुए. वे खाता तक नहीं खोल पाए. जोनाथन रन आउट हुए हैं.
जिम्बाब्वे ने 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए हैं.
आवेश खान ने भारत को बड़ी सफलता दिला दी है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. जिम्बाब्वे ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए हैं. सिकंदर रजा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेयर्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जिम्बाब्वे ने 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए हैं. कप्तान सिकंदर रजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेयर्स 6 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए हैं.
रवि बिश्नोई ने भारत को एक और विकेट दिला दिया है. उन्होंने वेस्ले को आउट कर दिया है. वेस्ले 22 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा. टीम ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जिम्बाब्वे ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बना लिए हैं. कप्तान सिकंदर रजा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. वेस्ले 15 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं.
टीम इंडिया ने छठा ओवर रवि बिश्नोई को सौंपा. उन्होंने आते ही कमाल दिखा दिया. बिश्नोई ने बेनेट को चलता किया. बेनेट 15 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह जिम्बाब्वे को दूसरा झटका लगा.
टीम इंडिया को पांचवां ओवर भारी पड़ गया. जिम्बाब्वे ने इस ओवर से 17 रन बटोर लिए. वेस्ले 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेनेट 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने खलील अहमद के इस ओवर में दो-दो चौके लगाए.
जिम्बाब्वे ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बना लिए हैं.
जिम्बाब्वे के लिए बेनेट और वेस्ले बैटिंग कर रहे हैं. वे दोनों पारी को संभालने की कोशिश में है. टीम ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बना लिए हैं. भारत के लिए खलील और मुकेश ने 2-2 ओवर किए हैं. खलील ने 11 रन दिए हैं. मुकेश ने 1 विकेट लेकर 12 रन दिए हैं.
भारत की ओर से तीसरा ओवर खलील ने किया. उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए. जिम्बाब्वे ने 3 ओवरों में 19 रन बना लिए हैं. बेनेट 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया है. वेस्ले 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत हुई है. उसने जिम्बाब्वे पर थोड़ा दबाव बना दिया है. जिम्बाब्वे ने 2 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बना लिए हैं. टीम के लिए ब्रायन बेनेट बैटिंग करने आए हैं. वे 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्ले 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ओह हो..कमाल हो गया है. मुकेश कुमार ने आते ही भारत को विकेट दिला दिया है. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर इनोसेंट काइया को चलता कर दिया. इनोसेंट बोल्ड हो गए. इस तरह जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा.
जिम्बाब्वे ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. वेस्ले 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इनोसेंट अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. भारत ने मुकेश कुमार को दूसरा ओवर सौंपा है.
जिम्बाब्वे के लिए वेस्ले मधेवेरे और इनोसेंट काइया ओपनिंग कर रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने खलील अहमद को पहला ओवर सौंपा है.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंडाई चटारा
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि तीन खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं.
नमस्कार, भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
IND vs ZIM Score Live Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग इंडियन टीम नई चुनौती के लिए तैयार है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. अभिषेक शर्मा और रियान पराग इस टीम का हिस्सा हैं. इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारत के पास बॉलिंग के भी कई विकल्प हैं. जिम्बाब्वे की बात करें तो टीम अपनी सरजमीं पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक 8 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मैच जीते हैं. जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है. जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टी20 में पहली बार 2015 में जीत दर्ज की थी. उसने यह मैच 10 रनों से जीता था. वहीं 2016 में भी जिम्बाब्वे ने एक मैच जीता था. अहम बात यह है कि ये दोनों मैचों हरारे में खेले गए थे. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
अभिषेक के साथ गिल कर सकते हैं ओपनिंग -
गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम के लिए शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है. रिंक सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. आवेश खान, तुषार देशपांडे और खलील अहमद को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.
जिम्बाब्वे के लिए नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं सिकंदर -
जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट और तिदवानाशे मारुमानी ओपनिंग कर सकते हैं. कप्तान सिकंदर रजा नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जोंगवे को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. फराज अकरम को भी भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.
भारत-जिम्बाब्वे मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, तुषार देशपांडे, खलील अहमद
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमानी, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, अंतुम नकवी, क्लाइव मैडेवेरे (विकेटकीपर), वेसली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, फराज अकरम, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा , ब्लेसिंग मुजरबानी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -