IND vs ZIM 3rd T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, T20 सीरीज में हासिल की 2-1 की बढ़त

India vs Zimbabwe 3rd T20I 2024: भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया है. उसने जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 10 Jul 2024 07:49 PM
IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 23 रनों से हरा दिया है. उसने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 66 रनों की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रन बनाए. गायकवाड़ ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. यशस्वी जयसवाल ने 36 रन बनाए. संजू सैमसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन ही बना सकी. उसके लिए मायर्स ने नाबाद अर्धशतक लगाया. हालांकि वे जीत नहीं दिला सके. मायर्स ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए. क्लाइ ने 37 रनों की पारी खेली. वेलिंगटन 18 रन बनाकर नाबाद रहे.


हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे के लिए मायर्स का अर्धशतक

जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है. उसने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए हैं. मायर्स अर्धशतक लगा चुके हैं. वे 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया जीत के करीब है.

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे को जीत के लिए 58 रनों की जरूरत

जिम्बाब्वे ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है. मायर्स अर्धशतक के करीब हैं. वे 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs ZIM T20I Live Score: सुंदर ने भारत को दिलाया बड़ा, क्लाइव 37 रन बनाकर आउट

वाशिंगटन सुंदर ने भारत को बड़ा विकेट दिलाया. उन्होंने क्लाइव को आउट कर दिया है. वे 26 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे को जीत के लिए 71 रनों की जरूरत

जिम्बाब्वे ने गेम बदल दिया है. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 71 रनों की जरूरत है. मायर्स और क्लाइव के बीच 73 रनों की साझेदारी हो गई है. जिम्बाब्वे ने 16 ओवरों में 112 रन बना लिए हैं.

IND vs ZIM Live Score: मायर्स-क्लाइव ने भारत की बढ़ाई मुश्किल, विकेट की तलाश में गेंदबाज

जिम्बाब्वे का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बना लिए हैं. क्लाइव 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. मायर्स 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: मायर्स-क्लाइव की अच्छी बैटिंग

जिम्बाब्वे के लिए मायर्स और क्लाइव अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. मायर्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लाइव 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बना लिए हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: क्लाइव और मायर्स ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

जिम्बाब्वे के लिए रास्ता अभी भी मुश्किल है. टीम ने 13 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए हैं. मायर्स और क्लाइव कोशिश में लगे हैं. मायर्स और क्लाइव के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे को जीत के लिए 48 गेंदों में 108 रनों की जरूरत

जिम्बाब्वे को जीत के लिए 48 गेंदों में 108 रनों की जरूरत है. उसने 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बना लिए हैं. क्लाइव 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. मायर्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे को जीत के लिए 48 गेंदों में 108 रनों की जरूरत

जिम्बाब्वे को जीत के लिए 48 गेंदों में 108 रनों की जरूरत है. उसने 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बना लिए हैं. क्लाइव 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. मायर्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे ने 10 ओवरों में बनाए 60 रन

जिम्बाब्वे ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए. क्लाइव 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. मायर्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. जिम्बाब्वे के लिए यहां से जीत काफी मुश्किल होगी. उसे अभी 123 रनों की जरूरत है.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे की बढ़ाई मुश्किल

जिम्बाब्वे के पांच विकेट गिर गए है. टीम ने 9 ओवरों में 49 रन बनाए हैं. मायर्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि क्लाइव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का पांचवां विकेट कैंपबेल के रूप में गिरा. वे 1 रन बनाकर आउट हुए.


भारत को सुंदर और आवेश ने 2-2 विकेट दिलाए हैं. खलील ने 1 विकेट लिया है.

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे को चौथा झटका, सुंदर ने लिया विकेट

कमाल हो गया है. भारत को विकेट का इंतजार था और वह मिल गया है. वाशिंगटन सुंदर ने बड़ा शिकार फंसाया है. उन्होंने कप्तान सिकंदर रजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिकंदर 15 रन बनाकर आउट हुए. अब कैंपबेल बैटिंग करने पहुंचे हैं. जिम्बाब्वे ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बना लिए हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज

जिम्बाब्वे ने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बना लिए हैं. सिकंदर रजा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. मायर्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट की तलाश में है. भारत को आवेश ने 2 विकेट दिलाए हैं. खलील ने 1 विकेट लिया है.

IND vs ZIM T20I Live Score: जिम्बाब्वे ने 5 ओवरों में बनाए 31 रन

जिम्बाब्वे ने 5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बनाए. मायर्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान सिकंदर रजा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 90 गेंदों में 152 रनों की जरूरत है.

IND vs ZIM T20I Live Score: आवेश ने जिम्बाब्वे को दिया एक और झटका, तीसरा विकेट गिरा

आवेश खान ने कमाल कर दिया है. उन्होंने आते ही विकेट ले लिया. आवेश ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ब्रायन बेनेट को आउट कर दिया. बेनेट 4 रन बनाकर आउट हुए. आवेश का इस पारी में दूसरा विकेट रहा.

IND vs ZIM T20I Live Score: भारत ने जिम्बाब्वे को दिया दूसरा झटका, 13 रन बनाकर आउट हुए मरुमानी

जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट गिरा.मरुमानी 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलील अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब मायर्स बैटिंग करने पहुंचे हैं. 


जिम्बाब्वे ने 3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 19 रन बना लिए हैं. ब्रायन बेनेट 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मायर्स अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: आवेश खान ने लिया विकेट

दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आवेश खान ने वेसली मधेवेरे को एक रन के स्कोर पर आउट किया. आवेश ने एक बार मरुमानी और 2 बार ब्रायन बैनेट को धारदार गेंदबाजी से बीट किया. इस ओवर में आखिरी गेंद पर चौका समेत कुल 5 रन और एक विकेट भी आया. 2 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर एक विकेट पर 15 रन हो गया है.

IND vs ZIM T20I Live Score: पहले ओवर में आए 9 रन

जिम्बाब्वे के लिए वेसली मधेवेरे और मरुमानी ओपनिंग कर रहे हैं. खलील अहमद ने पहले ओवर में 2 चौकों समेत 9 रन दिए. मरुमानी ने सीरीज के पहले ही मैच में तेज बैटिंग करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रनों का लक्ष्य

भारत ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है. कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. गिल की इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ऋतुराज अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 28 गेंदों में 49 रन बनाए. गायकवाड़ की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. यशस्वी जयसवाल 36 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.


जिम्बाब्वे के लिए बॉलिंग करते हुए कप्तान सिकंदर रजा ने 4 ओवरों 24 रन देकर 2 विकेट लिए. ब्लेसिंग ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हो सका. वेलिंगटन ने 3 ओवरों में 25 रन दिए.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया को चौथा झटका, गायकवाड़ 49 रन बनाकर आउट

भारत का एक और विकेट गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ शानदार पारी के बाद आउट हुए. वे अर्धशतक से चूक गए. गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. 


भारत ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 177 रन बना लिए हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया ने 19 ओवरों में बनाए 171 रन

भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. वे 25 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. संजू सैमसन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल आउट

टीम इंडिया का तीसरा विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे 49 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. अब संजू सैमसन बैटिंग करने पहुंचे हैं. सैमसन शुरुआती दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. 

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया ने 17 ओवरों में बनाए 148 रन

टीम इंडिया ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 46 गेंदों में 63 रन बनाए हैं. वे 7 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. गायकवाड़ 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया के लिए गिल-गायकवाड़ कर रहे हैं बैटिंग

भारत ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए हैं. रनों की रफ्तार कम हो गई है. टीम इंडिया ने इस ओवर से सिर्फ 3 रन बनाए. गिल 56 रन और गायकवाड़ 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: भारत ने 15 ओवरों में बनाए 127 रन

भारतीय पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 15 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 40 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.


जिम्बाब्वे ने अभी तक 7 गेंदबाजों को आजमाया है. लेकिन विकेट सिर्फ सिकंदर रजा ही दिला पाए हैं. उन्होंने 3 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया के लिए शुभमन का दमदार अर्धशतक

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ दिया है. वे 38 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. ऋतुराज 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए हैं.

IND vs ZIM T20I Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. शुभमन गिल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत ने 11 ओवरों में बनाए 83 रन

भारत ने 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बना लिए हैं. शुभमन 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs ZIM Score Live Updates: टीम इंडिया को दूसरा झटका, अभिषेक 10 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. अभिषेक शर्मा 9 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिकंदर रजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कप्तान रजा ने जिम्बाब्वे को दूसरा विकेट दिलाया. भारत के लिए अब ऋतुराज गायकवाड़ बैटिंग करने आए.

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत ने 10 ओवरों में बनाए 80 रन

टीम इंडिया ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बना लिए हैं. शुभमन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा 7 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है.

IND vs ZIM Score Live Updates: टीम इंडिया के लिए शुभमन-अभिषेक कर रहे हैं बैटिंग

भारत ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 25 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. जिम्बाब्वे को एक मात्र विकेट कप्तान सिकंदर ने दिलाया है.

IND vs ZIM Score Live Updates: टीम इंडिया को पहला झटका, यशस्वी आउट

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने यशस्वी जयसवाल को आउट कर दिया है. यशस्वी 27 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. अब अभिषेक शर्मा बैटिंग करने आए हैं.

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत ने 8 ओवरों में बनाए 67 रन

यशस्वी और शुभमन ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की मुश्किल बढ़ा दी है. इन दोनों के बीच मजबूत साझेदारी बन गई है. भारत ने 8 ओवरों में 67 रन बनाए हैं. यशस्वी 26 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 23 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


जिब्बाब्वे के लिए चतारा ने 2 ओवर किए हैं. उन्होंने 20 रन दिए हैं. सिकंदर रजा की बात करें तो उन्होंने 1 ओवर में 4 रन दिए हैं.

IND vs ZIM Score Live Updates: किफायती रहा कप्तान रजा का ओवर

कप्तान रजा जिम्बाब्वे की मैच में वापसी करवाने की कोशिश में हैं. उनका ओवर काफी किफायती रहा. भारतीय टीम ने 7वें ओवर से सिर्फ 4 रन बटोरे. गिल 9 रन और यशस्वी भी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 59 रन बना लिए हैं.

IND vs ZIM Score Live Updates: गिल-यशस्वी ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को किया परेशान

टीम इंडिया ने 6 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. यशस्वी जयसवाल 18 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया है.


जिम्बाब्वे के गेंदबाज भारतीय जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं. ब्लेसिंग ने 2 ओवरों में 9 रन दिए हैं. वहीं अब सिकंदर रजा ओवर लेकर आए हैं. कप्तान रजा 7वां ओवर फेंकेंगे.

IND vs ZIM Score Live Updates: शुभमन-यशस्वी ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. यशस्वी जयसवाल 13 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 18 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. भारतीय ओपनर्स ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है.

IND vs ZIM Score Live Updates: गिल-यशस्वी का विस्फोटक प्रदर्शन

भारत ने 4 ओवरों में 49 रन बना लिए हैं. यशस्वी 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 13 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया है.

IND vs ZIM Score Live Updates: 50 रनों के करीब पहुंचा भारत का स्कोर

टीम इंडिया ने 3 ओवरों में 41 रन बना लिए हैं. यशस्वी 12 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 7 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के करीब पहुंच गया है.

IND vs ZIM Score Live Updates: टीम इंडिया को मिली विस्फोटक शुरुआत

ओह कमाल कर दिया है. एक छोर से यशस्वी और दूसरे छोर से शुभमन विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. शुभमन ने दूसरे ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. गिल 14 रन और यशस्वी भी 14 रन बनाकर खेल हे हैं.

IND vs ZIM Score Live Updates: जिम्बाब्वे के लिए महंगा साबित हुआ पहला ओवर

जिम्बाब्वे के लिए पहला ओवर काफी महंगा रहा. बेनेट ने 15 रन लुटा दिए. यशस्वी ने दो चौके और एक छक्का लगाया. 

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत के लिए गिल-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर रहे हैं. जिम्बाब्वे ने ब्रायन बेनेट को पहला ओवर सौंपा है.

IND vs ZIM Score Live Updates: जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में हुए दो बदलाव

जिम्बाब्वे को एक झटका लगा है. इनोसेंट काइया चोटिल हैं. लिहाजा वे प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह मरुमानी को मौका दिया है. वहीं ल्यूक जोंगवे भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. जिम्बाब्वे ने इस तरह प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं.

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद

IND vs ZIM Score Live Updates: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दुबे, सैमसन और यशस्वी को मिली जगह

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को जगह मिली है. वहीं मुकेश कुमार और खलील अहमद को आराम दिया गया है.

IND vs ZIM Live Score Updates: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया है.

IND vs ZIM Score Live Updates: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा मैदान पर आने वाले हैं.

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत बनाम जिम्बाब्वे लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच हरारे में खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत और जिम्बाब्वे के टी20 सीरीज का तीसरा मैच तीसरा मैच हरारे में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में 100 रनों से जीत दर्ज की थी. उसे पहले मैच में जिम्बाब्वे ने हरा दिया था. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था. अब जिम्बाब्वे की टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है. सिकंदर रजा की कप्तानी वाली टीम के लिए तीसरा मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है.


टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पिछले दो मैचों से ओपनिंग कर रहे हैं. गिल दोनों ही मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हैं. लेकिन अभिषेक ने दूसरे मुकाबले में 47 गेंदों में 100 रन बना डाले थे. वे जिम्बाब्वे के लिए तीसरे मुकाबले में भी भारी पड़ सकते हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जयसवाल की एंट्री हो सकती है. वे पिछले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे. संजू सैमसन को भी बतौर विकेटकीपर बैटर मौका मिल सकता है.


टीम इंडिया साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को ब्रेक दे सकती है. अगर सैमसन और यशस्वी प्लेइंग इलेवन में आए तो इनका बाहर होना लगभग तय होगा. भारतीय टीम के लिए रवि बिश्नोई ने पिछले दो मैचों में अच्छी बॉलिंग की है. उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. आवेश खान और मुकेश कुमार भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.


जिम्बाब्वे ने टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत को 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. लेकिन दूसरे मैच में उनकी बुरी तरह धुलाई हुई. अब कप्तान रजा नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.


भारत-जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन -


भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार.


जिम्बाब्वे - इनोसेंट काइया, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसकदज़ा, ल्यूक जोंगवे/रिचर्ड नगारवा , ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंडई चतारा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.