(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ZIM: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को बीच टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी मुकाबला 42 रनों से जीत लिया.
LIVE
Background
IND vs ZIM Score Live Updates: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. लिहाजा अब वह बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने अच्छी बैटिंग की है. अब पांचवें मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा आखिरी मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगे.
टीम इंडिया ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. उसने सीरीज अपने नाम कर ली है. अब आखिरी मैच बचा है. इस मुकाबले के लिए रियान पराग को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. शिवम दुबे को ब्रेक दिया जा सकता है. टीम इंडिया खलील अहमद की जगह मुकेश कुमार को भी मौका दे सकती है. मुकेश काफी अच्छे गेंदबाज हैं और खुद को कई मौकों पर साबित कर चुके हैं. यशस्वी और गिल ने चौथे मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था. गिल और यशस्वी ने नाबाद अर्धशतक लगाए थे. यशस्वी शतक से कुछ ही रन दूर थे.
जिम्बाब्वे के लिए अभी तक सफर आसान नहीं रहा है. उसने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है. सिकंदर रजा टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करते रहे हैं. लेकिन बतौर टीम जिम्बाब्वे का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी फ्लॉप रही है. हालांकि चौथे मैच में उसे अच्छी शुरुआत मिल गई थी. इस वजह से स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया था.
भारत-जिम्बाब्वे के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत - यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद
जिम्बाब्वे - वेस्ले मधेवरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा
IND vs ZIM Score Live: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराया, सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीत ली है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए. इस दौरान संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. सैमसन की इस पारी में 4 छक्के और एक चौका शामिल रहा. रियान पराग ने 22 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे ने 26 रन बनाए.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 125 रन ही बना सकी. उसके लिए फराज अकरम ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए. मेयर्स ने 34 रनों की पारी खेली. मरुमानी 27 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs ZIM Score Live: जिम्बाब्वे को लगा 9वां झटका, फराज आउट
जिम्बाब्वे का 9वां विकेट गिरा. फराज खान 13 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 44 रनों की जरूरत है. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
IND vs ZIM Score Live: जिम्बाब्वे को लगा आठवां झटका, मावुता आउट
जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा. तुषार देशपांडे ने ब्रैंडन मावुता को आउट किया. वे महज 4 रन बनाकर आउट हुए. जिम्बाब्वे ने 17.5 ओवरों में 120 रन बनाए. उसे जीत के लिए 48 रनों की जरूरत है.
IND vs ZIM Score Live: जिम्बाब्वे ने 17 ओवरों में बनाए 109 रन
जिम्बाब्वे को जीत के लिए 18 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है. जिम्बाब्वे ने 17 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 109 रन बना लिए हैं. फराज अकरम 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ब्रैंडन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs ZIM Score Live: जिम्बाब्वे को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत
जिम्बाब्वे ने 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है. फराज अकरम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ब्रैंडन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.