India vs Zimbabwe 2nd ODI Harare: भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 161 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. शार्दुल ने इसको लेकर बीसीसीआई टीवी प्रतिक्रिया दी है. मोहम्मद सिराज ने भी अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी.


शार्दुल ने हरारे में दूसरे वनडे में अपनी बॉलिंग को लेकर कहा, ''प्लान हर किसी का होता है. जब गेम शुरू हुआ तो नए बॉल नया था. इसके बाद मुझे गेंदबाजी मिली. मैं लेंथ की तलाश में था, जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत हो. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि विकेट निकालूं. जब भी विकेट लेता हूं तो इसका टीम को फायदा होता है.''


उन्होंने जिम्बाब्वे में खेलने को लेकर प्रतिक्रियादी. शार्दुल ने कहा, ''यहां खेलने में मजा आ रहा है. लॉन्ग ऑफ में अच्छा क्राउड है. वहां फील्डिंग करने में मजा आ रहा था. लोग गाने गा रहे थे और डांस कर रहे थे.'' 


सिराज ने कहा, ''मैं अपने आउट स्विंग पर ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं था. इसलिए मैं लेंथ पर ज्यादा हिट करने की कोशिश कर रहा था. ये ऊपर वाले का शुक्र है. पहले मेरे पास इनस्विंग ही था, अब आउटस्विंग डेवलेप कर लिया है.''






यह भी पढ़ें : VIDEO: स्कूटर पर घूमते दिखाई दिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, वायरल हो रहा वीडियो


IND vs PAK: 'भारत के लिए बड़ी राहत' वाले ट्वीट पर खूब ट्रोल हो रहे वकार यूनिस, इंडियन फैंस ऐसे ले रहे मज़े