IND vs ZIM Shubman Gill blames himself for India’s Loss: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारत की पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जिम्बाब्वे के साथ शुरू हो गई है. पांच मैचों की यह टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू हुई थी. जिसमें भारत को पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस करारी हार के बाद टीम इंडिया के नए युवा कप्तान शुभमन गिल ने खुद इस हार की जिम्मेदारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैच में कहां गलतियां हुईं.


शुभमन गिल ने खुद ली हार की जिम्मेदारी
शुभमन गिल, भारतीय कप्तान का मानना है कि उनकी टीम ने गेंदबाजी तो अच्छी की, लेकिन फील्डिंग में चूक कर गई. उन्होंने ये भी कहा कि बल्लेबाजी में उन पर ज्यादा दबाव नहीं था, लेकिन चीजें उनके हिसाब से नहीं रहीं. गिल का कहना है कि मैच के बीच में ही वे पांच विकेट गंवा बैठे थे और अगर वह खुद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहते तो चीजें बदल सकती थीं. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी की भी तारीफ की. अंत में उन्होंने कहा कि टीम के रूप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.


मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा- "हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग में चूक कर बैठे. थोड़े जंग लगे दिख रहे थे. हम समय लेकर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आधे रास्ते में ही हमने 5 विकेट गंवा दिए. बेहतर होता अगर मैं अंत तक टिक जाता. जिस तरह से मैं आउट हुआ और मैच निकला, उससे निराश हूं. वाशी ने उम्मीदें जगाई रखीं. जब आपको सिर्फ 115 रनों का पीछा करना हो और आप चाहते हैं कि आपका नंबर 10 बल्लेबाज आपको मैच जिताए, तो आप जानते हैं कि कुछ गड़बड़ है."


भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच समरी
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने फील्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन इसके बाद वेस्ले मधेवी और ब्रायन बेनेट की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत जिम्बाब्वे मजबूत स्थिति में आ गया था. लेकिन रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर के सामने जिम्बाब्वे लड़खड़ा गया. जिसके बाद जिम्बाब्वे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 115 रन ही बना पाया.


जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत भी काफी निराशाजनक रही. अभिषेक शर्मा शून्य पर आउट हो गए. एक तरफ शुभमन गिल पारी को संभाल रहे थे तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के विकेट गिर रहे थे. फिर वॉशिंगटन सुंदर भी क्रीज पर आए और 34 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए. जिम्बाब्वे की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम पूरी तरह से फेल हो गई. जिसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे ने यह मैच 13 रन से जीत लिया.


यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM Live Telecast: कब, कहां और कैसे लाइव देखें भारत बनाम जिम्बाब्वे के मैच? यहां मिलेगी A टू Z डिटेल