टीम इंडिया (Indian Team) जिम्बाब्वे दौरे पर है. यहां केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 18 अगस्त से खेली जाएगी. वहीं इस सीरीज में भारत को जिम्बाब्वे का एक खिलाड़ी काफी परेशान कर सकता है. दरअसल, इस खिलाड़ी का नाम सिकंदर रजा है.


शानदार फॉर्म में हैं सिकंदर
जिम्बाब्वे के स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने ने लगातर दो मैचों में शतकीय पारी खेली थी. वनडे के अलावा सिकंदर रजा ने टी20 सीरीज में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखा था और उन्होंने 65 और 62 रनों की पारी खेली थी. सिकंदर पिछले 6 पारियों में 379 रन बना चुके हैं. अगर भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीतनी है तो भारतीय गेंदबाजों को इस बल्लेबाज को जल्दी आउट करना होगा. रजा इस वक्त आईसीसी के आलराउंडर रैकिंग में भी चौथे स्थान पर मौजूद हैं.


भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम
रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याराउ, विक्टर न्याराउ, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो


 जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और केएल राहुल (कप्तान).


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM: टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर की जगह मिला मौका


Shubman Gill बोले- अच्छा ही हुआ केकेआर ने मुझे रिटेन नहीं किया