IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आज पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
भारत के लिए गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. गिल ने नाबाद 82 और धवन ने नाबाद 81 रन बनाए. इससे पहले अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर ने गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट चटकाए थे. बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में यह पहली जीत है.वहीं आपको यह भी बता दें कि इस सीरीज के हर पहलुओं और पल-पल की जानकारी के लिए सोनी स्पोर्ट्स ने 25 टॉप क्रिकेट कमेंटेटर्स और पैनलिस्ट को काम काम पर रखा है.
इन 25 चेहरों को सोनी स्पोर्ट्स ने किया हायर
सोनी स्पोर्ट्स ने रैपअराउंड शो में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम, अजय जडेजा, मनिंदर सिंह, रॉबिन उथप्पा, डिर्क विलजोएन, आरपी सिंह, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान, पॉल वाल्थाटी शामिल होंगे. वहीं शो को अंग्रेजी और हिंदी कवरेज के हिस्से के रूप में मैट फ़्लॉइड और अर्जुन पंडित द्वारा होस्ट किया जा रहा है.
हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल भाषा की कमेंट्री डब्ल्यूवी रमन, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, थिरुश कामिनी, अरुण वेणुगोपाल और विद्युत शिवरामकृष्णन करते हुए नजर आएंगे. वहीं तेलुगु भाषा की कमेंट्री का जिम्मा पूर्व क्रिकेटर वेंकटपति राजू के साथ ज्ञानेश्वर राव, संदीप बी, राकेश देवा और सुधीर महावादी के हाथों में होगा.
यह भी पढ़ें: