India vs Zimbabwe T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस पारी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे भारत के लिए एक टी20 सीरीज में नंबर 4 या इससे नीचे के क्रम में बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्या ने इस मामले में युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया. उन्होंने भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में रिकॉर्ड बनाया.
टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान सूर्यकुमार ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 244 रहा. उन्होंने इस पारी के दम पर युवी के साल 2007 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. युवराज ने 2007 में टी20 विश्वकप में नंबर 4 या इससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने 2 बार 50+ स्कोर बनाया था. जबकि सूर्या ने इस बार 3 बार यह कारनामा किया.
सूर्या टी20 विश्वकप में भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अभी तक 225 रन बनाए हैं. जबकि इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं. धोनी ने साल 2007 में 154 रन बनाए थे. युवराज सिंह ने 2009 में 153 रन बनाए थे. युवी तीसरे स्थान पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल की एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज :
- 3 - सूर्यकुमार यादव, टी20 विश्वकप 2022
- 2 - युवराज सिंह, टी20 विश्वकप 2007
- 2 - सूर्यकुमार यादव, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स के सामने टिक नहीं पाते ऋषभ पंत, एक बार फिर जानें कैसे हुए आउट