IND vs ZIM: भारत ने पांचवें टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 167 रन बना लिए हैं. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 45 गेंद में 58 रन की अहम पारी खेलकर भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. मिडिल ओवरों में आकर रियान पराग ने 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा समेत अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका.


सीरीज के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. सिकंदर रजा के पहले ही ओवर में भारतीय खेमे के अंदर उथल-पुथल मचा दी थी. पहले ओवर में जायसवाल ने नो-गेंद और उसके बाद फ्री हिट पर भी सिक्स लगाया, लेकिन 2 गेंद बाद ही क्लीन बोल्ड हो गए थे. जायसवाल ने 5 गेंद में 12 रन बनाए. उनके बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भी चलते बने. इस कारण 5 ओवर के भीतर भारत ने महज 40 रन पर तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था.


सैमसन और पराग ने संभाली कमान


टीम इंडिया ने 40 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे और पारी खत्म होने में अभी 15 ओवर बाकी थे. ऐसे में संजू सैमसन और रियान पराग ने कमान संभालते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी संजू सैमसन और रियान पराग के बीच हुई, जिन्होंने मिलकर 66 रन जोड़े. एक तरफ सैमसन ने 45 गेंद में 58 रन की पारी के दौरान 1 चौका और 4 छक्के लगाए. दूसरी ओर पराग ने 24 गेंद में 22 रनों का योगदान दिया.


आखिरी 5 ओवर में आए 54 रन


15 ओवर समाप्त होने तक भारत का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था. अगले 3 ओवर में कुल 24 रन आए और इस बीच 18वें ओवर में सैमसन 58 रन बनाकर आउट हो गए. रन गति धीमी पड़ने के कारण एक समय ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे टीम इंडिया 150 का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाएगी. मगर 19वें ओवर में शिवम दुबे ने 2 छक्के और एक चौका लगाकर कुल 19 रन बटोरे. आखिरी 2 ओवरों में शिवम दुबे ने 12 गेंद में 26 और रिंकू सिंह ने 9 गेंद में 15 रन की कैमियो पारी खेलकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया.


यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: 0 गेंद में 7 रन, नो-बॉल पर सिक्स और फिर बल्लेबाज क्लीन बोल्ड; एक ही ओवर में रची गई फिल्मी कहानी