IND vs ZIM: शनिवार को खेला गया भारत बनाम जिम्बाब्वे कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मैच में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला टी20 मैच खेला. मगर IPL 2024 में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में आने वाले रियान पराग के लिए यह मैच बहुत खास रहा. मुकाबला शुरू होने से पूर्व रियान के पिता पराग दास ने अपने बेटे को टीम इंडिया की कैप सौंपी और उन्हें गले भी लगाया. इंडिया की कैप मिलने के कुछ देर बाद उन्हें मां ने भी गले लगाकर इस लम्हे को इमोशनल बनाया. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


पिता रहे हैं स्टेट लेवल प्लेयर


बता दें कि रियान पराग के पिता, पराग दास खुद स्टेट लेवल प्लेयर रहे हैं लेकिन भारत की नेशनल टीम के लिए नहीं खेल पाए थे. वो कई साल असम राज्य के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेले. पराग दास एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में पहचाने जाते थे. उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 43 मैच खेले, जिनकी 70 पारियों में उन्होंने 28 के औसत से 1,936 रन बनाए. फर्स्ट-क्लास करियर में उनके नाम एक शतक और 15 फिफ्टी भी हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए करियर में दास ने 32 मैचों में 575 रन बनाए, जिनमें अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं. वहीं एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 36 विकेट और लिस्ट-ए करियर में 17 विकेट झटके.






टीम इंडिया में जगह पक्की करने की उम्मीदों को झटका


दुर्भाग्यवश रियान पराग भारत के लिए डेब्यू मैच में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके. अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद रियान पराग चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए. पराग कब बैटिंग करने आए और कब आउट होकर चले गए, इसका पता ही नहीं चला क्योंकि उन्होंने केवल 3 गेंद खेलते हुए 2 रन बनाए. चूंकि सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के आने से प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन बदल सकता है. इसलिए कल होने वाले मैच में यदि रियान पराग को मौका मिलता है तो उन्हें बड़ी पारी खेलकर चयनकर्ताओं पर छाप छोड़नी होगी अथवा उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: इन 3 कारणों से मिली टीम इंडिया को करारी शिकस्त, गायकवाड़-रिंकू समेत कई बड़े प्लेयर्स हुए फेल