India vs Zimbabwe: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप बी के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 187 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम के ओर से केएल राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में तूफानी 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 61 रन बनाए. सुर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
राहुल और सूर्या ने खेली तूफानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओर से केएल राहुल ने अपने दमदार फॉर्म को जारी रखा और जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. यह राहुल का वर्ल्ड कप के लगातार दूसरा अर्धशतक था. राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 25 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव और राहुल की दमदार पारियों के बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 187 रनों का लक्ष्य दिया है.
वहीं इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियमस ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. सीन विलियम्स के अलावा सिकंदर रजा और मुजरबानी को 1-1 विकेट हासिल किया किया. मैच में एक वक्त पर जिम्बाब्वे ने अच्छी वापसी की थी और 13 रनों के भीतर भारत के तीन बल्लेबाज विराट कोहली (26), केएल राहुल (51) और ऋषभ पंत (3) को पवेलियन भेज दिया था. पर इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला और अंत के ओवर्स में विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 186 रनों तक पहुंचा दिया. आपको बता दें भारतीय टीम अगर इस मुकाबले में जिम्बाब्वे को हरा देती है तो वह सुपर-12 के ग्रुप बी में 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो जएगी.
यह भी पढ़ें: