Ravindra Jadeja: क्या रवीन्द्र जडेजा की भरपाई कर पाएंगे वाशिंगटन सुंदर? समझिए आंकड़ों की जुबानी
Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा ने T20WC 2024 के बाद T20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. अब वाशिंगटन सुंदर के आंकड़े कुछ इशारा कर रहे हैं. लगता है कि टीम में जडेजा की जगह भरी जा सकती है.
Can Washington Sundar fulfill Ravindra Jadeja Place: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होते-होते कई खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इनमें से एक थे रवींद्र जडेजा. रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट में फिट बैठते थे. जडेजा के टेस्ट और वनडे के आंकड़े शानदार हैं. अब रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह को भरने के लिए तलाश शुरू हो गई है. जिसमें सबसे पहला नाम वाशिंगटन सुंदर का आ रहा है. वाशिंगटन सुंदर के आंकड़े भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं.
क्या सुंदर भर पाएंगे जडेजा की कमी?
लंबे कद के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के पास पहले से ही एक शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है. उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. टेस्ट में 6 विकेट लेने के अलावा, सुंदर की गेंदबाजी औसत भी काफी कम है.
हालांकि, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के पहले मैच ने भविष्य के लिए कुछ संकेत दिए होंगे.
वाशिंगटन सुंदर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार वापसी करते हुए धमाल मचा दिया. 18 महीने के लंबे अंतराल के बाद टी20 में वापसी करने वाले सुंदर ने 11 रन देकर 2 विकेट के आंकड़े के साथ अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया. उन्होंने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और रन बनाने नहीं दिया.
लेकिन असली कमाल दूसरी पारी में हुआ. भारत ने 47 रन पर 6 विकेट के स्कोर पर टॉप ऑर्डर के विकेट गंवा दिए और हार की कगार पर पहुंच गया. लेकिन सुंदर ने हार नहीं मानी और अकेले दम पर मैच जीतने की कोशिश की. उन्होंने 35 रनों की एक जुझारू पारी खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके.
सुंदर के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वह टी20 में रविंद्र जडेजा का विकल्प हो सकते हैं. जडेजा के संन्यास के बाद भारत को उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान दे सके. सुंदर ने दोनों ही मोर्चों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने खुद ली हार की जिम्मेदारी, बताया कहां हो गई चूक?