IND vs ZIM: 15 अगस्त को जिम्बाब्वे पहुंचेगी टीम इंडिया! इतने मैचों की खेली जाएगी वनडे सीरीज, सामने आया शेड्यूल
India Tour of Zimbabwe: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी.
India Tour of Zimbabwe 2022: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के बाद अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया जिम्बाब्वे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इन मैचों का शेड्यूल भी सामने आ गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन मैचों की ये सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी. यह सीरीज घरेलू टीम के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीरीज के अंक अगले साल के वनडे विश्व कप के लिए योग्यता के लिए गिने जाएंगे. हालांकि, भारत के लिए ये उतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं, क्योंकि टीम इंडिया ने अक्टूबर 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई किया है.
15 अगस्त को जिम्बाब्वे पहुंचेगी टीम इंडिया
जिम्बाब्वे क्रिकेट के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, "हम भारत की मेजबानी करके बहुत खुश हैं और हम एक प्रतिस्पर्धी और यादगार सीरीज की उम्मीद करते हैं." क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल सभी मैच राजधानी के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने हैं और भारतीय टीम के 15 अगस्त को हरारे पहुंचने की उम्मीद है.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे में टीम इंडिया 18, 20 और 22 अगस्त को तीन वनडे मैच खेलेगी. ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत का छह साल में पहला जिम्बाब्वे दौरा है. पिछली बार भारत तब आया था, जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने जून-जुलाई 2016 में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले थे.
यह भी पढ़ें-