IND vs ZIM Toss Update: भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है. गिल ने बताया कि संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल वापस आए हैं. वहीं मुकेश कुमार को बाहर किया गया है. जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में भी 2 बदलाव हुए हैं. भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी कई बदलाव किए गए हैं।
शुभमन गिल ने चुनी बैटिंग
टॉस जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा - हम पहले बैटिंग करेंगे. पिच में नमी शायद हमारे लिए मददगार रहेगी. संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल वापस आए हैं और खलील भी प्लेइंग इलेवन में हैं. मुकेश कुमार को इस मैच से आराम दिया गया है. हमारी टीम काफी व्यवस्थित दिख रही है.
सिकंदर रजा पहले गेंदबाजी से खुश
सिकंदर रजा ने कहा - हम वैसे भी पहले गेंदबाजी ही चुनने वाले थे. पिच सपाट नहीं है और हल्की नमी भी है. तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और स्पिनर्स को टर्न भी मिल सकता है. उम्मीद है कि प्लेयर्स ने दूसरे मैच की हार से सबक लिया होगा. हम उन्हें कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे. हमारी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं.
1-1 से बराबर है सीरीज
5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराकर चौंका दिया था. मगर टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में वापसी की और 100 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस तरह से फिलहाल सीरीज एक-एक की बराबरी पर है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन- ताडीवनशे मरुमानी, वेसली मधेवेरे, ब्रायन बैनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे, वेलिंगटन मसाकादजा, रिचर्ड गरावा, ब्लेसिंग मुजरबानी, , तेंदई चतारा
यह भी पढ़ें: