(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ZIM: टीम इंडिया में जडेजा की जगह लेने के लिए तैयार है ये खिलाड़ी, जिम्बाब्वे के खिलाफ दिखाया कमाल
Washington Sundar Team India: वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वे बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी माहिर हैं.
Washington Sundar Team India: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वाशिंगटन सुंदर इस सीरीज में खेल रहे हैं. उन्होंने हरारे में खेले गए मुकाबलो में अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. सुंदर ने तीन मैचों में 6 विकेट झटके हैं. दिलचस्प बात यह है कि वे बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी माहिर हैं. सुंदर टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं.
दरअसल जडेजा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह खाली है. भारतीय टीम परफेक्ट ऑलराउंडर की तलाश में है. उसकी यह तलाश सुंदर पूरी कर सकते हैं. इसी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए मौका दिया गया. सुंदर ने अभी तक इस सीरीज के सभी मैच खेले हैं. संभवत: वे बचे हुए दोनों मैच भी खेलेंगे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ किया अच्छा प्रदर्शन -
सुंदर ने जिम्बाब्वे के हरारे में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में 11 रन देकर 2 विकेट झटके थे. उन्होंने इसके साथ ही 27 रन भी बनाए थे. सुंदर ने दूसरे मैच में 1 विकेट और तीसरे में 3 विकेट लिए थे. हालांकि इन दोनों मैचों में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल सका. सुंदर राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलर हैं और वे बल्लेबाजों के लिए कई बार मुसीबत बन चुके हैं.
अब तक कैसा रहा सुंदर का करियर -
अगर सुंदर का करियर देखें तो वे टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही 265 रन भी बनाए हैं. सुंदर ने 19 वनडे मैचों में 18 विकेट झटके हैं. इस दौरान 265 रन बनाए हैं. वे अभी तक 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें 40 विकेट ले चुके हैं. सुंदर का एक टी20 मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें : Team India New Head Coach: पांड्या जानते थे गंभीर ही बनेंगे हेड कोच, विराट कोहली से क्यों नहीं की गई बात?