IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम सुपर-12 का आखिरी मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 1.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में बिना किसी रुकावट पहुंच जाएगी. इस मैच से पहले ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद हमारा जोश हाई है और हम किसी भी टीम से जीत सकते हैं. ज़िम्बाब्वे ने इस टी20 विश्व कप पाकिस्तान को मात देकर सभी को हैरान किया था.


हाई है जोश


ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद हमारा जोश काफी हाई है. पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद हमें भरोसा हो गया है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं. भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी हमारा भरोसा बना रहेगा. इस मैच में हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेलेंगे. आखिर विराट कोहली को आउट करने का मौका कब मिलता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मैच के लिए हमारे तेज़ गेंदबाज़ काफी उत्साहित होंगे.”


भारतीय टीम का कैसा रहे परफॉर्मेंस


इस टी20 विश्व कप भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 4 विकटों से जीत हासिल की थी. इस मैच में विराट कोहली ने 82* रनों की अहम पारी खेली थी. इसके बाद टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 रनों से जीत हासिल की थी.


वहीं, अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 5 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत हासिल की थी. अब टीम अपना अगला मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी.


 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: एंकर ने सूर्यकुमार से नंबर-1 होने पर पूछा सवाल, भारतीय बल्लेबाज ने दिया दिलचस्प रिएक्शन


T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया का सपना टूटा, जानें क्यों इंग्लैंड के बराबर पॉइंट्स होने पर भी टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम