India vs Australia: महिला टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों के बीच यह सीरीज भारत में खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इस सीरीज को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी मुंबई में 11 से 20 दिसंबर तक करेगी. फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भी होना है ऐसे में इस सीरीज को विश्व कप से पहले काफी अहम माना जा रहा है.


बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के बीच होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया. जय शाह ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज की शुरूआत 11 दिसंबर से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस सीरीज के सारे मुकाबले मुंबई में होंगे. जिसमें शुरूआती दो मुकाबले डी वाई पाटिल स्टेडियम में और अंत के तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.


आपको बता दें कि अगले साल फरवरी महीने से दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच होने वाली यह सीरीज दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी. दरअसल, विश्व कप के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों प्रवल दावेदार है. इसे देखते हुए इस सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.


ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरे का पूरा शेड्यूल


9 दिसंबर पहला टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम


11 दिसंबर दूसरा टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम


14 दिसंबर तीसरा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम


17 दिसंबर चौथा टी20 मैच - ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम


20 दिसंबर पांचवां टी20 मैच - ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम    


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान बैन होने पर बडवाइजर ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात


IND vs NZ: दिनेश कार्तिक ने जमकर की शुभमन गिल की तारीफ, बैटिंग को लेकर कही बड़ी बात