IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, पूजा वस्त्रकार बाहर
Team India: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान हो गया है.
India W vs Australia W: महिला टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंचने वाली है. वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज में टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. वहीं इस श्रंख्ला में चोट के कारण पूजा वस्त्राकार बाहर हो गई हैं.
9 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी20 सीरीज की शुरूआत 9 दिसंबर से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के सारे मुकाबले मुंबई में खेल जाएंगे, जिसमें शुरूआती दो मुकाबले डी वाई पाटिल स्टेडियम में और अंत के तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज में चोट के कारण पूजा वस्त्राकर बाहर हो गई हैं.
आपको बता दें कि अगले साल फरवरी महीने से दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच होने वाली यह सीरीज दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी. दरअसल, विश्व कप के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों प्रवल दावेदार है. इसे देखते हुए इस सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
9 दिसंबर पहला टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम
11 दिसंबर दूसरा टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम
14 दिसंबर तीसरा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
17 दिसंबर चौथा टी20 मैच - ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
20 दिसंबर पांचवां टी20 मैच - ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
यह भी पढ़ें: