IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराया, वीमेंस टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह
IND W vs AUS W: टीम इंडिया वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 आखिरी ग्रुप मैच में 9 रनों से हार गई है. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
LIVE
Background
IND W vs AUS W Live Score Updates: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का एक अहम मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को जीत के साथ ही नेट रन रेट पर भी काम करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के पास भारत से ज्यादा पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट भी अच्छा है. अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें राधा यादव को मौका दिया जा सकता है. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जगह लगभग तय है.
टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स पूरी तरह से फिट हैं. हरमनप्रीत प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगी. हालांकि राधा यादव या सजना सजीवन में से किसी एक को जगह दी जा सकती है. टीम इंडिया का अभी तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलेगी. ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए लड़ेंगी.
अगर टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 61 रनों या इससे ज्यादा के अंतर से हराती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर भारत ने 20 रनों से हराया तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबला का इंतजार करना होगा. ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ 37 रनों से ज्यादा की जीत नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. भारत ने 3 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव/सजना सजीवन, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट्ट, डार्सी ब्राउन/अलाना किंग
IND W vs AUS W Score Live: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हरा दिया है. उसने इस जीत के साथ ही वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 142 रन ही बना पयी थी. भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 54 रन बनाए. हालांकि फिर भी टीम इंडिया जीत नहीं सकी. दीप्ति शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया.
टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं, यह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर निर्भर करेगा. टीम इंडिया का नेट रन रेट अभी भी न्यूजीलैंड से बेहतर है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND W vs AUS W Score Live: जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया
भारत का एक और विकेट गिरा. श्रेयंका पाटिल रन आउट हो गई हैं. टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
IND W vs AUS W Score Live: टीम इंडिया को लगा 7वां झटका
भारत का 7वां विकेट गिरा.अरुंधति जीरो पर आउट हुईं. भारत को 2 गेंदों में 12 रनों की जरूरत है.
IND W vs AUS W Score Live: भारत को लगा छठा झटका, जीत के लिए 13 रनों की जरूरत
टीम इंडिया को छठा झटका लगा है. पूजा वस्त्राकर 9 रन बनाकर आउट हुईं. अब भारत को जीत के लिए 4 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है.
IND W vs AUS W Score Live: हरमनप्रीत ने जड़ा अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत
हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक लगा दिया है. वे 45 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रही हैं. हरमन ने 6 चौके लगाए हैं.
भारत को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत है. अब मैच का आखिरी ओवर बचा है. हरमनप्रीत के साथ पूजा 9 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है.