बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


एक समय ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर में सिर्फ 49 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मानो टीम इंडिया आसानी से यह मै जीत लेगी. लेकिन एश्ले गार्डनर नाबाद 52 और ग्रेस हैरिस 37 ने मैच का पासा पलट दिया.


भारत से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. रेणुका सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. उन्होंने एलिसा हीली को शून्य पर, बेथ मूनी को 10 पर, कप्तान मेग लेनिंग को 08 पर और ताहिला मैक्ग्रा को 14 रनों पर आउट किया. रेणुका ने अकेले 34 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरा दिए थे. फिर रेशल हेन्स 09 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुईं.


49 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने कमाल कर दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए


51 रनों की साझेदारी की. हैरिस 20 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े. 100 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट गंवाया. इसके तुंरत बाद जेस जोनासन भी 03 रन बनाकर आउट हो गईं और टीम इंडिया ने एक बार फिर मैच में वापसी की. 


हालांकि, इसके बाद गार्डनर ने रौद्र रूप अपना लिया और फिर भारत को वापसी का मौका नहीं दिया. वह 35 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 52 रनों पर नाबाद लौटीं. उनके अलावा अलाना किंग तीन चौकों की मदद से 18 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर 52 और शेफाली वर्मा की 48 रनों की पारियों की बदौलत 154 रन बनाए थे. 


 


 


यह भी पढ़ें-


'इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर थोड़ी सख्ती करने की ज़रूरत, जानिए पूर्व कप्तान Eoin Morgan ने क्यों कही ये बात