बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद 24 घंटों के भीतर टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत, जानें कहां देखें लाइव
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त दी. अब टीम इंडिया की अगली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी, जिसमें 24 घंटों से भी कम वक्त बाकी रह गया है.
IND W vs AUS W: टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 133 रनों की बड़ी जीत हासिल की. अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया 24 घंटों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर होगी.
दरअसल इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानी 13 अक्टूबर, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. यह भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज में चौथा यानी आखिरी मैच होगा. तो आइए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे.
कहां खेला जाएगा मैच?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में खेला जाने वाला मैच आज यानी 13 अक्टूबर, रविवार को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस सात बजे होगा.
टीवी पर कहां देखें लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, राधा यादव, पूजा वस्त्रकार.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, टायला व्लामिन्क, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, ग्रेस हैरिस, किम गर्थ.
ये भी पढ़ें...
बांग्लादेश को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में क्यों मिली करारी हार? कप्तान शांतो ने बता दिया 'कड़वा' सच