IND W vs BAN W: अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि ने भारत के लिए किया डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी
Anusha Bareddy and Minnu Mani Debut:अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया. दोनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ का पहला मैच खलेंगी.
Anusha Bareddy and Minnu Mani Debut For India: भारतीय महिला टीम को 9 जुलाई से (रविवार) से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है. सीरीज़ से पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. मिन्नू मणि को भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के डेब्यू कैप दिया, जबकि अनुषा बारेड्डी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कैप दिया.
मिन्नू माणि केरला वुमेन के लिए खेलती हैं. वे इस साल हुए वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की हिस्सा थीं, जिसमें उन्होंने तीन मैच खेले थे. वहीं अनुषा बारेड्डी आंध्र वुमेन के लिए खेलती हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को डेब्यू कैप देने की तस्वीरें बीसीसीआई वुमेन के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गईं. इन तस्वीरों को शेयर कर बीसीसीआई की ओर से दोनों ही महिलाओं खिलाड़ियों को डेब्यू के लिए बधाई दी गई.
Congratulations to Anusha Bareddy and Minnu Mani who make their India debut today in the first T20I against Bangladesh. 🧢😊👍 #TeamIndia #BANvIND pic.twitter.com/WeIYAFEsnW
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2023
वहीं टी20 सीरीज़ की बात करें तो पहला मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 11 जुलाई, मंगलवार और तीसरा मैच 13 जुलाई, बुधवार को खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा मैच भी शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
टी20 के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज़ का आगाज़ होगा. वनडे सीरीज़ का पहला मैच 16 जुलाई, रविवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होगा. इसके बाद दूसरा मैच 19 जुलाई, बुधवार और तीसरा 22 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा. बाकी के दोनों मैच भी ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ही होंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, सबबीनेनी मेघना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, मोनिका पटेल, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, देविका वैद्य, हरलीन देओल, मिन्नू मणि, बारेड्डी अनुषा, अमनजोत कौर, राशि कनोजिया, उमा चेत्री.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा, यास्तिका (विकेटकीपर), हरलीन, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पूनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनोजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.
ये भी पढ़ें...