INDW vs ENGW: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें भारत की प्लेइंग इलेवन
England Women vs India Women: महिला क्रिकेट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
England Women vs India Women 2nd ODI Canterbury: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी है. भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने मैदान में उतरी हैं.
हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम ने गेंदबाजी के लिए राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह और झूलन गोस्वामी को प्लेइंग इलेवन में रखा है. वहीं बल्लेबाजी के लिए दयालन हेमलता, हरलीन देओल और शेफाली वर्मा को मौका मिला है.
महिला क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए थे. जबकि ओपनर स्मृति मंधाना ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. यास्टिका भाटिया ने भी अर्धशतक जड़ा था. दूसरे वनडे में भी ओपनर स्मृति शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी.
बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. अब वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसमें भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर/कप्तान), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन बेल
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: Team India की हार के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान, फील्डिंग को बताया खराब
Hardik Pandya के ट्वीट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, फैंस ने कर दिया ट्रोल